श्री बालाजी सेवा समिति द्वारा किया गया श्री खाटू श्याम भजन कीर्तन कार्यक्रम का भव्य आयोजन।

0
2920


देहरादून 06 अगस्त। श्री बालाजी सेवा समिति द्वारा आयोजित “श्याम अखाड़ा” नाम से ने सुन्दर भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कई प्रदेशो के प्रसिद्ध भजन गायको ने श्याम भजन गाकर ऐसा मधुर भक्तिमय माहौल कर दिया जिस से सुबह से लेकर देर शाम तक भक्त दिन भर मधुर भजनो पर झूमते रहे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण *बाबा का फूल बंगला रहा। मथुरा वृंदावन के कलाकारो ने
पूरे पंडाल में इत्र वर्षा की ।
श्री बालाजी सेवा समिति द्वारा “श्याम अखाड़ा” सुन्दर भजन कार्यक्रम वॉयसरॉय ग्रैंड, बैकेंट हाल जीएमएस रोड में आयोजित किया गया। समिति के अध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में विशेष रूप से *बाबा का फूल बंगला मथुरा वृंदावन के कलाकारों द्वारा इत्र वर्षा फूलों की वर्षा, छपपन भोग,अलौकिक भव्य शृंगार मुख्य आकर्षण रहा।
“मेरा छोटा सा दरबार बाबा आ जाओ एक बार” जैसे मनमोहक भजनों में आए हुए भक्त भी अपने आप को रोक नहीं पाए और भक्ति मे नीरत
करने लगे। भजनों की अमृत गंगा बहाने के लिए पटियाला से पूजा सखी,आयुष सुमानी जयपुर, मुकेश गोयल दिल्ली ,उदित अनुभव नारायण सेलाकुई के गाये भजनो ने उपस्थित भक्तजनो को झूमने पर मजबूर कर दिया यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे से प्रांरभ होकर देर रात तक चलता रहा। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से विधायक खजानदास, मेयर सुनील उनियाल,अखिलेश अग्रवाल,सचिन गुप्ता,संजय अग्रवाल, नवेंदु चौहान ,ओपी गुप्त,चन्द्रेशअरोडा,मनोज खंडेलवाल,रामकुमार गुप्ता,श्रावण वर्मा,सहित हजारो लोगो ने भाग लिया।