रिकवरी एजेंटो, कैश कलेक्शन करने वालों को पुलिस ने दिये निर्देश

0
285

देहरादून। पुलिस ने रिकवरी एजेंटो, कैश कलेक्शन करने वालों की बैठक ले उनको जरूरी दिशा निर्देश दिये।
गुरूवार को यहां वर्तमान में पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के समस्त थानाध्यक्षोंध्? थाना प्रभारियो को उनके क्षेत्र अंतर्गत रिकवरी एजेंट कैश कलेक्शन करने वाले कंपनी तथा स्विग्गी/जोमैटो के प्राधिकारी व डिलीवरी बॉयज, एजेंट की गोष्टी आयोजित कर डिलीवरी बॉयज व एजेंट का पुलिस सत्यापन करने संबंधित निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुपालन में थाना मसूरी क्षेत्र अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक मसूरी शंकर सिंह बिष्ट द्वारा मसूरी के कलेक्शन एजेंसी/ रिकवरी एजेंट तथा डिलीवरी बॉयज / एजेंट की मीटिंग की गई। जिसमें कंपनियों के डिलीवरी/ कलेक्शन/ऋण वसूली कार्य हेतु डिलीवरी बॉयज का पुलिस सत्यापन कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया। डिलीवरी बॉयज हुआ एजेंट के संबंध में पूर्ण विवरण फोटो मोबाइल नंबर प्राप्त किये जा रहे हैं। जिनके प्रोफाइल तैयार किया जा रहे हैं।