राष्ट्रीय राजमार्ग का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त,आवाजाही ठप

0
277

चमोली। सूबे के पहाडी क्षेत्रा में हो रही लगातार बारिश के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग 109 गैरसैंण से कर्णप्रयाग के बीच में कालीमाटी में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया हैं।जिसके बाद यहां आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है।
बता दें कि पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग 109 का एक बड़ा हिस्सा कालीमाटी के पास बह जाने से यहंा आवाजाही बंद हो गयी है। बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में कोई वैकल्पिक मार्ग भी नहीं है। जिससे आवागमन सुचारू रह सके। फिलहाल मार्ग की स्थिति देखते हुए अंदाजा लगाना मुश्किल है कि यह मार्ग कितने दिनों बाद ये खुल सकेगा। वहीं इस मार्ग के क्षतिग्रस्त हो जाने से ग्रीस्मकालीन राजधानी गैरसैंण का सम्पर्क पूरी तरह टूट चुका है।