देहरादून 12जुलाई । उत्तराखंड में भारी बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों के लिए प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच उत्तराखंड राज्य सरकार ने आपदा राहत नंबर जारी किया है। उत्तराखंड के साथ ही हिमाचल प्रदेश में फंसे राज्य के लोग इन आपदा राहत नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।
प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों और तीर्थयात्रियों से बेवजह यात्रा न करने की अपील की है। सीएम धामी ने कहा राज्य सरकार और प्रशासन लगाता अलर्ट मोड पर है। प्रदेश की हर स्थिति पर आपदा कंट्रोल रूम से नजर रखी जा रही है।
बता दें बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते प्रदेश के तमाम क्षेत्रों और हिमाचल प्रदेश में फंसे उत्तराखण्ड के नागरिकों की सहायता के लिए राज्य सरकार ने आपदा राहत नम्बर जारी किए गए हैं। प्रदेश के तमाम जिलों में बीते रविवार से लगातार हो रही भारी बारिश के चलते कई जिलों में काफी नुकसान हुआ है। जिसके चलते जगह-जगह पर लोग फंसे हुए हैं। यही नहीं, हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश से तबाही मचाई हुई है। जिससे हिमाचल में भी उत्तराखंड के कई लोग फंसे हुए हैं।
इन परिस्थितियों को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने आपदा राहत नंबर जारी किए गए हैं। सहायता के लिए मुसीबत में फंसे लोग
9411112985, 01352717380, 01352712685 और व्हाट्सएप नंबर 9411112780 पर मैसेज कर सकते हैं। सीएम धामी ने जनता से अपील और अनुरोध करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के चलते सभी प्रदेशवासियों और तीर्थयात्री बेवजह यात्रा करने से बचें। सीएम धामी ने कहा वे खुद राज्य आपदा कंट्रोल रूम में 24 घटें सभी जिलों से सड़क मार्ग और बारिश की स्थिति की जानकारी ले रहे हैं।