हरिद्वार। हरिद्वार के कनखल थानाक्षेत्रंार्तगत लाटोवाली में बारिश से एक पुराने मकान की दीवार भरभरा कर कार पर गिर गई। मकान के मलबे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। हालांकि इसमें भी कोई हताहत नहीं हुआ है। प्रशासनिक अधिकारी लगातार क्षेत्र का जायजा ले रहे हैं।
धर्मनगरी में देर रात से लगातार बारिश जारी है। बारिश के चलते कई जगहों से जलभराव और नुकसान का समाचार हैं। कनखल के लाटोवाली में बारिश से एक पुराना मकान भरभरा कर गिर पड़ा। मकान के बाहर खड़ी कार पर मकान का मलबा गिरने से कार दब गई। मकान के मलबे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। हरिद्वार में भी देर रात से लगातार बारिश हो रही है। यहां मध्य हरिद्वार समेत कई जगहों पर पानी भरा हुआ है। जिससे जनजीवन खासा प्रभावित हो रहा है। सड़कों पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है। जिससे आवाजाही प्रभावित हो रही है। वहीं भारी बारिश के चलते गंगा नदी भी उफान पर है।