जिला योजना चुनाव में जीत दर्ज करने वाले सभासदों को मिले प्रमाण पत्र कलेक्ट्रेट में किया गया भव्य स्वागत, तीनों नगरपालिका चेयरमैन रहे मौजूद

0
414

शामली। जिला योजना चुनाव में जीत दर्ज करने वाले सभासदों का सोमवार को भव्य स्वागत कर उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस मौके पर शामली नगर पालिका चेयरमैन अरविन्द संगल ने कहा कि जनपद की तीनों नगर पालिका के चेयरमैनों ने एक साथ मिलकर अपनी कूटनीति, रणनीति से जनपद के तीनों सदस्यों को निर्विरोध चुनाव जिता दिया। यह सब नगर पालिका अध्यक्षों की मेहनत व लगन से सही संभव हो पाया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला योजना चुनाव में विजय हासिल करने वाले सभासदों का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर विजयी सभासदों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। इस मौके पर शामली नगर पालिका चेयरमैन अरविन्द संगल ने कहा कि कांधला चेयरमैन नजमुल इस्लाम व कैराना नगर पालिका चेयरमैन शमशाद अंसारी के साथ मिलकर बनायी गयी रणनीति के तहत जिला योजना चुनाव में एकतरफा जीत दर्ज की गई। उन्होंने कहा कि शामली जिले में जिला योजना कार्य समिति का चुनाव संपन्न किया जाना था, जिसमें तीन नगरपालिका वह सात नगर पंचायतों से 3 सदस्य एक सामान्य महिला व एक अन्य पिछड़ा वर्ग 1 अनुसूचित जाति से सदस्य निर्वाचित होना था, जिसके लिए चुनाव किया जाना था। जिला योजना कार्यसमिति चुनाव में जिले की सभी नगर पालिका व नगर पंचायतों के चयनित सभासद अपने मतों का प्रयोग कर, जिला योजना समिति के सदस्य चयनित करते हैं। शामली जिले की पंचायतों में नगर पालिका द्वारा तैयार की जाने वाली योजनाओं को इकट्ठा करने में पूरे जिले की विकास योजनाओं की रूपरेखा तैयार करने के लिए सरकार देश के सभी जिलों में जिला योजना समिति का निर्माण करती है, जिसमें जिले में होने वाले विकास के कार्य तेजी से हो सके। उन्होंने बताया कि शामली नगर पालिका से बबीता गुप्ता पत्नी पंकज गुप्ता, कांधला नगरपालिका से विक्रांत दंगोरिया एवं नगर पालिका परिषद कैराना से  शादाब अली चौधरी निर्विरोध चुनाव जीतकर जिला योजना कार्यसमिति में चयनित हुए हैं। सभी विजयी सभासदों का फूल मालाओं से स्वागत कर उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कांधला नगर पालिका के चेयरमैन नजमुल इस्लाम ने कहा कि नगर पालिका शामली के चेयरमैन अरविंद संगल व कैराना चेयरमैन शमशाद अंसारी के साथ मिलकर अपनी कूटनीति द्वारा जिले की तीनों सदस्यों को निर्विरोध चुनाव जीता दिया। कैराना नगरपालिका चेयरमैन शमशाद अंसारी ने कहा कि हमने एकजुटता के साथ शामली चेयरमैन अरविंद संगल एवं कांधला चेयरमैन नजमुल को साथ लेकर यह चुनाव लड़ा है। इस अवसर सभासद डा. राजेंद्र संगल, सभासद तोहिद रहमानी, गुलजार मंसूरी, डा. मनोज, मानक गर्ग, अवनीश संगल, सचिन गर्ग, अमित पवार, मनीष भटनागर, केपी पुंडीर, नावेद जंग, कयूम झारा, मुस्तफा जंग, मिर्जा बबलू बैग, अशरफ मिर्जा, शाहिद चौधरी, सालिम अली, महबूब अली, इकबाल चौधरी, इनाम चौधरी आदि मौजूद रहे।
रिर्पोट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली।