डीआईजी ने किए नौ दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में फेरबदल

0
215

देवेश खुगशाल को चौकी प्रभारी करनपुर बनाया

देहरादून। राजधानी की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त करने के लिए पुलिस कप्तान ने नौ दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में फेरबदल कर उनको तत्काल प्रभाव से अपना कार्यभार सम्भालने के आदेश दिए। देवेश खुगशाल को चौकी प्रभारी बाईपास नेहरू कालोनी से चौकी प्रभारी करनपुर बनाया गया है।

मंगलवार को यहां एसएसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार डीआईजी की ओर से नौ दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में फेरबदल करते हुए सभावाला चौकी प्रभारी रजनीश कुमार सैनी को थाना बसंत विहार भेजा। वहीं विवेक राठी को थाना चकराता से चौकी प्रभारी सभावाला, विनय शर्मा को चौकी प्रभारी करनपुर से चौकी प्रभारी आशा रोडी, देवेश खुगशाल को चौकी प्रभारी बाईपास नेहरू कालोनी से चौकी प्रभारी करनपुर, दीपक द्विवेदी को कोतवाली डोईवाला से चौकी प्रभारी बाईपास नेहरू कालोनी, निखिल देव को चौकी प्रभारी लाखामंडल से कोतवाली डालनवाला, जसपाल गुसांई को कोतवाली डालनवाला से चौकी प्रभारी लाखामंडल, मुकेश डिमरी को थाना कैंट से कोतवाली पटेलनगर व देवेन्द्र गुप्ता को कोतवाली पटेलनगर से थाना कैंट भेजा गया। सभी को तत्काल प्रभाव से अपना कार्यभार संभालने के आदेश दिए गए।