सैनेटरी नैपकिन पैड वैंडिंग मशीन की हुई शुरुआत

0
214

लड़कियों में सैनिटेशन, हेल्थ अवेयरनेस की आवश्यकता: रेखा

देहरादून। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने मुख्य सेवक सदन में ‘विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस’ के अवसर पर किशोरी, बालिकाओं एवं महिलाओं के स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं सुविधा की तरफ एक रचनात्मक पहल मेरी सहेली सैनेटरी नैपकिन पैड वैंडिंग मशीन कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के साथ मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। कार्यक्रम में महिला चिकित्सकों ने बालिकाओं को स्वच्छता के बारे में जानकारी दी। साथ ही बालिकाओं व महिलाओं जागरूक किया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने माहवारी के ऊपर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा यह एक अच्छी पहल की जा रही है कि अब बालिकाओ को सेनेटरी नेपकिन सार्वजनिक स्थानों पर मिल सकेंगी। मुख्य अतिथि और महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि राज्य सरकार ने महिलाओं की झिझक और स्वास्थ्य जागरूकता को ध्यान में रखते हुए सैनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाने की यह पहल की है। पूरे प्रदेश में ऐसी 8 हजार मशीनें लगाई जाएंगी। इस अवसर पर राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अनु सचिव सतीश कुमार सिंह, उपनिदेशक महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विक्रम सिंह, मुख्य परिवीक्षा अधिकारी मोहित चौधरी, उप मुख़्य परिवीक्षा अधिकारी अंजना गुप्ता, स्वास्थ्य निदेशालय के प्रतिनिधि, सीपीडीओ, सुपरवाइजर आंगनवाड़ी कार्यकर्ती, बालिकाएं और समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।