रतनपुरा में एनआईए का छापा, गुरूविंदर के खालिस्तान समर्थक से संपर्क होने की आशंका

0
196

बाजपुर17मई । क्षेत्र सुल्तानपुर पट्टी के गांव रतनपुरा निवासी गुरविंदर सिंह के घर पर बुधवार को नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) की टीम ने छापा मारा। गुरविंदर सिंह के खालिस्तान समर्थक से संपर्क होने की आशंका है। जिसे लेकर एनआईए पूछताछ के लिए बाजपुर पहुंची।
छापे के दौरान टीम को गुरविंदर घर पर नहीं मिला। बताया जा रहा है कि गुरविंदर सिंह और उसके पिता विदेश में है। वहीं, एनआईए के टेरर, ड्रग तस्करों, गैंगस्टर्स के नेटवर्क से जुड़े मामले को लेकर भी पूछताछ की बातें सामने आई हैं। सूत्रोें से मिली जानकारी के अनुसार एनआईए की टीम सुबह तड़के पांच बजे उधमसिंह नगर के बाजपुर थाना क्षेत्र स्थित रतनपुर गांव में पहुंची। यहंा गुरविंदर सिंह पुत्र लखविंदर सिंह के घर एनआईए टीम ने टेरर फंडिग के मामले मेें तफ्तीश कर की।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा यह छापेमारी देश के कई राज्यों जिनमेें दिल्ली, यूपी, पंजाब, राजस्थान आदि शामिल है, में 122 ठिकानों पर की गयी है। यह छापेमारी गैंगस्टर-खलिस्तानी टेरर नेटवर्क से जुड़े लोगों पर की जा रही है। वहीं सूत्रो का दावा है कि एनआईए की यह छापेमारी लारेंस विश्नोई, गोल्डी बराड़, नीरज बवाना सहित दर्जन भर गैंगस्टरों के करीबियों पर की गयी है। बताया जा रहा है कि यह कार्यवाही दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, यूपी, एमपी, उत्तराखण्ड में 122 ठिकानो पर की जा रही है। जिससे आतंक, ड्रग्स तस्करों व गैंगस्टरों की बीच सांठ गांठ की जानकारियां मिलने की उम्मीद है।
सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया संदिग्ध मामले में एनआईए की टीम पंजाब हरियाणा, राजस्थान, यूपी, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश में छापेमारी कर रही है। लेकिन स्थानीय पुलिस को इस बारे में कुछ नहीं बताया गया है।