उत्तराखण्डजनसुनवाई

अपनी कार्यप्रणाली में सुधार करे एनएच: अनिता ममगाई

व्यापारियों ने समस्या के निस्तारण के लिए महापौर से लगाई गुहार

ऋषिकेश। हरिद्वार रोड़ पर सड़क के चौड़ीकरण के लिए की जा रही खुदाई व्यापारियों के लिए परेशानियों का सबब साबित हो रही है। अभियान की सुस्त रफ्तार से गुस्साए व्यापारियों ने महापौर अनिता ममगाई से मुलाकात की। इस दौरान व्यापारियों ने एनएच की कार्यप्रणाली को लेकर महापौर से उनकी समस्या के निजात दिलाने की गुहार लगाई।

मामले का तुरंत संज्ञान लेते हुए महापौर ने विभाग के उच्च अधिकारियों से सख्त लहजे में हिदायत दी कि यदि जल्द ही एनएच द्वारा अपनी लचर कार्यप्रणाली में सुधार ना किया गया तो मजबूरन उन्हें उच्च लेबल के जरिए कारवाई के लिए बाध्य होना पढ़ेगा। साथ ही यदि परेशान जनता ने विभाग के खिलाफ मोर्चा खोला तो उसकी जिम्मेदारी भी विभाग की होगी। महापौर के मुताबिक पूर्व में एनएच की सुस्त कार्यप्रणाली व निर्माणाधीन नाले में की गयी अनियमितता को लेकर नोटिस की कारवाई भी की गई थी बावजूद इसके विभाग की कार्यप्रणाली में किसी तरह का कोई सुधार देखने को नही मिला है। उन्होंने बताया कि वह जनसेवक होने के नाते जनता के साथ हैं। स्थानीय लोगों एवं व्यापारियों की किसी भी परेशानी को बर्दाश्त नही किया जाएगा। इस दौरान इस दौरान मुख्य नगर आयुक्त राहुल कुमार गोयल, नेशनल हाईवे के अधिशासी अभियंता प्रवीण कुमार, सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत, व्यापारी नेता पवन शर्मा, अनिल ध्यानी, अजय ग्रोवर, विपिन पंत, विजय बडोनी, धीरेंद्र कुमार, अंकित कौशिक, परीक्षित मेहरा, गौरव कैंथोला आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button