नगर पंचायत पोखरी में वित्तीय अनियमितता की हो जाँच: कांग्रेस

0
1500

चमोली/पोखरी:  नगर पंचायत पोखरी में लगातार हो रही वित्तीय अनियमितता की जाँच की माँग को लेकर चमोली के काँग्रेसी नेता ज़िलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसी नेताओं ने प्रशासन के संम्मुख रखी।

जिस पर जाँच अधिकारी कालेश्वर परिवहन संभागीय अधिकारी को बनाया गया था,काँग्रेसी नेताओं ने आरोप लगाया है,कि वो इस जाँच से सँन्तुष्ट नहीं हैं।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि नगर पंचायत के द्वारा फर्जी बिलों से भुगतान किया गया है,और जिन बिल बाऊचरों से धनराशि का आहरण किया गया है ,वो बिल बाऊचर उन संस्थानों और प्रतिष्ठानों ने जारी नहीं किए हैं

काँग्रेस के वरिष्ट नेता जगदीश प्रसाद भट्ट ने नगर पंचायत पर वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाया है।

वरिष्ट काँग्रेसी नेता और पी सी सी मेंम्बर अरविनद नेगी ने बताया कि वो इन जाँचों से विल्कुल सँन्तुष्ट नहीं है,काँग्रेसी नेतागण पूर्व से ही लगातार नगर पँचायत पोखरी में वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाते आए हैं।

प्रतिनिधिमँडल में,रैजा चौधरी,सँन्तोष चौधरी,अनीता देवी मुकुल सिंह,, पूर्वअध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे।