तीन दिवसीय बाल खेलकूद उत्सव का समापन

0
180

देहरादून। बाल खेल महोत्सव के तीसरे दिन की शुरुआत प्राथमिक छात्रों की 100 मीटर दौड़ से हुई। युवा उत्साही जीवंत एथलीटों ने एक सच्ची खेल भावना का प्रदर्शन किया। अंतर सदनीय  खो खो में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को पूरे मैच के दौरान विद्यार्थियों ने उत्साहित किया, जिसमें  शिवाजी सदन विजयी रहा।  छात्रों ने पूरे दिन अनुशासन का शानदार प्रदर्शन किया। दिन के समापन पर रस्साकशी प्रतियोगिता हुई , इस दौरान तालियों की गड़गड़ाहट देखी गई, जो कि चिर  प्रतीक्षित और वास्तव में दिन का मुख्य आकर्षण था। प्राचार्य माम चन्द ने विजेताओं को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी l इस अवसर पर विद्यालय की वरिष्ठ प्राथमिक शिक्षिका दुर्गेश नंदनी तथा वरिष्ठ स्नातकोत्तर शिक्षक मुकुल नौटियाल एवं समस्त विद्यार्थी व शिक्षक प्रतियोगिताओं के दौरान उपस्थित रह प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। खेलकूद संभाग के जय कवर, अजय गुसाईं एवं सृष्टि लूथरा तथा ओवरआल इंचार्ज परदीप कुमार का इस सफ़ल आयोजन में विशिष्ट योगदान रहा।