हस्ताक्षरित किया गया अंब्रेला एमओयू

0
203

राज्य में सतत विकास लक्ष्यों को मिलेगी त्वरित गति

देहरादून। राज्य में सतत विकास लक्ष्यों को त्वरित गति देने तथा यथावश्यक नीति नियोजन संबंधित पहलुओं पर तकनीकी सहयोग देने एवं विभिन्न विभागों में आवश्यकतानुसार तकनीकी विशेषज्ञता प्रदान करने क्षमता विकास, साक्ष्य आधारित नियोजन आदि में सहयोग देने के सम्बन्ध में राज्य सरकार के प्रतिनिधि सचिव नियोजन आर. मीनाक्षी सुन्दरम की ओर से यूएनडीपी भारत के स्थानिक प्रतिनिधि सोको नोडा के साथ एक अंब्रेला एमओयू हस्ताक्षरित किया गया। इसी क्रम में नियोजन विभाग के अन्तर्गत गठित सीपीपीजीजी में भी सतत विकास लक्ष्य, पॉलिसी रिसर्च आदि तकनीकी सहयोग के लिए एमओए हस्ताक्षरित किया गया। एमओयू हस्ताक्षर के दौरान सोको नोडा ने अवगत कराया कि राज्य यूएनडीपी के लिए एक प्रीमियर राज्य के रूप में है, जहां वर्ष 2017 से यूएनडीपी राज्य के विभिन्न विभागों के साथ अम्ब्रेला एमओयू के अंतर्गत राज्य के त्वरित समाजार्थिक विकास में आवश्यकतानुसार सहयोग प्रदान कर रहा है। सचिव नियोजन आर मीनाक्षी सुन्दरम द्वारा यूएनडीपी से अपेक्षा की कि वें राज्य में एसडीजी क्रियान्वयन अनुश्रवण एवं मूल्यांकन के साथ-साथ जेंडर समावेशी, जेंडर बजटिंग तथा राज्य की आवश्यकता अनुसार पॉलिसी रिसर्च एवं देश-विदेश के विकास के सफल प्रयोगों (बेस्ट प्रेक्टिसेज) के अनुसार भी विभिन्न विभागों को तकनीकी सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें। एमओयू हस्ताक्षर के दौरान सीपीपीजीजी के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, डॉ. मनोज कुमार पंत, यूएनडीपी के राज्य प्रमुख डॉ. प्रदीप मेहता, पॉलिसी विशेषज्ञ कुमार राजेश आदि मौजूद थे।