शराब पीने के बाद हुए विवाद में दिया वारदात को अंजाम, एक आरोपी गिरफ्तार
देहरादून। कोतवाली पटेलनगर पुलिस ने चंद घंटों में हत्या का खुलासा किया है। कारगी स्थित दूध की डेरी मे काम करने वाले मजदूर ने साथ में काम करने वाले व्यक्ति की हत्या कर दी थी। हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। साथ ही मौके से हत्या करने मे प्रयुक्त खून लगा लकडी का फट्टा बरामद किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार पटेलनगर स्थित मुस्लिम बस्ती में डेयरी में काम करने वाले एक व्यक्ति की उसके साथ ही काम करने वाले साथी ने हत्या कर दी। पुलिस को गुमराह करने के लिए डेयरी मालिक राशिद ने पहले तो इसे सड़क हादसा बताया। पूछताछ में पता चला कि मामला हत्या का है। पुलिस ने आरोपित डेयरी मालिक राशिद और हत्यारोपी सुरेश के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर सुरेश को गिरफ्तार कर लिया है। इंस्पेक्टर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि अफजाल निवासी ग्राम बादशाहपुर थाना बिहारीगढ़ सहारनपुर और सुरेश निवासी नन्हेड़ा सहारनपुर कारगी चैक स्थित मुस्लिम बस्ती राशिद डेयरी में काम करते थे। दोनों डेयरी के ऊपर बने कमरे में रहते थे। आरोपी ने बताया कि हम दोनों रोज शराब पीते है तथा अफजाल शराब पीकर मेरे साथ गाली गलौच व भला बुरा कहता है, मै उससे परेशान हो गया था। अफजाल के लडके ने करीब एक साल पहले मुझे बहुत मारा था, कल रात मैं आईएसबीटी से शराब पीकर आया तो अफजाल मुझे देखते ही गाली गलौच करने लगा मेरे मना करने पर मारपीट करने लगा तो मैने वहीं पर पड़े लकडे के फट्टे से उस पर वार कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।