खिलाड़ियों के लिए स्वास्थ्य बीमा और उनकी स्वास्थ्य सुरक्षा का जल्द लाया जाएगा प्रस्ताव: रेखा आर्या

0
280


खेल मंत्री  ने खेल एवं युवा कल्याण विभाग से संबंधित घोषणाओं की कि समीक्षा, सभी घोषणाओं को जल्द पूरा करने के दिये निर्देश

देहरादून। उत्तराखंड की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या  ने  रायपुर स्थित स्पोर्ट्स कॉलेज में खेल एवं युवा कल्याण विभाग की समीक्षा की।बैठक में  रेखा आर्या ने मुख्यमंत्री  द्वारा खेल एवं युवा कल्याण विभाग से संबंधित घोषणाओं की समीक्षा की जिसमे सभी घोषणाओं को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।वही खेल मंत्री ने हल्द्वानी में प्रस्तावित खेल विश्वविद्यालय की प्रगति के संबंध में जानकारी ली और कहा कि खेल विश्वविद्यालय की यथाशीघ्र स्थापना हेतु समस्त आवश्यक कार्यवाही जल्द ही पूरी कर ली जाए।
इस दौरान खेल मंत्री रेखा आर्या ने राज्य में प्रस्तावित 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के संबंध अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि जहां-जहां पर खेलों की प्रतियोगिताओ का आयोजन होना है वहां पर चल रहे निर्माण कार्यों को तय समय पर पूरा कर लिया जाए।
खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि खिलाड़ियों के हितों को सुरक्षित करने के लिए विभाग को खिलाड़ियों के लिए स्वास्थ्य बीमा और उनकी स्वास्थ्य सुरक्षा का प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए गए हैं साथ ही निर्देश दिए कि उधमसिंह नगर जिले में बनने जा रहे महिला स्पोर्ट्स कॉलेज के कार्य की प्रगति में तेजी लाया जाए जिससे उसका निर्माण कार्य जल्द पूर्ण हो।वहीं बैठक में माननीय मुख्यमंत्री जी की घोषणाओं की समीक्षा पर खेल मंत्री रेखा आर्या ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खेल मैदान या फिर स्टेडियम निर्माण के परिपेक्ष्य में आ रही वन पंचायत या वन विभाग की दिक्कतों को संबंधित जनप्रतिनिधियों को अवगत कराएं जिससे उनका निर्माण कार्य हो सके।
इस अवसर पर विशेष प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण  अभिनव कुमार,निदेशक खेल एवं युवा कल्याण जितेंद्र सोनकर ,उपसचिव(शासन) खेल एवं युवा कल्याण  धीरेंद्र ,संयुक्त निदेशक खेल  धर्मेंद्र भट्ट,संयुक्त निदेशक खेल  एस. के. शार्की ,संयुक्त निदेशक युवा कल्याण  अजय अग्रवाल  ,सहायक निदेशक युवा कल्याण नीरज गुप्ता ,सहायक निदेशक खेल  एस. के. डोभाल  सहित अधिकारीगण उपस्थित रहे।