उत्तराखण्डविशेष समाचार

बस थमाने वाले अधिकारी भी किए जाने दंडित: शिवा वर्मा

बस चालक की अनुभवहीनता को लेकर उठाए सवाल

देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया पैनललिस्ट शिवा वर्मा ने एक बयान जारी करते हुए मसूरी जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम की बस दुर्घटनाग्रस्त में दो लोगों की मौत होने के मामले को लेकर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने उत्तराखंड सरकार से मांग करी है की घायलों को उचित उपचार में जो दिक्कत आ रही है उसके लिए सरकार की और से कोई जिम्मेदार अधिकारी नियुक्त किया जाए जो उन घायलों को हो रही दिक्कतों को दूर कर सके। साथ ही मृतकों के परिजनों को दिए जाने वाले मुआवजे की धनराशि को बढ़ाया जाए व उन दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए जिन्होंने एक अनुभवहीन बस ड्राइवर को मसूरी की पहाड़ियों पर बस थमा दी। जैसा कि सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि बस का चालक पहली बार बस लेकर मसूरी गया था। वही वर्मा ने शुरू होने वाली चारधाम यात्रा को ध्यान में रखते हुए भी सरकार से मांग की गई है कि पहाड़ में जहां जहां चारधाम यात्रा चलेगी वहां यातायात व्यवस्ता को दुरुस्त रखना पड़ेगा जिससे किसी की भी जान माल की हानि ना हो और इसको दृष्टिगत रखते हुए जो जरूरी कदम उठाए जाएं।

Related Articles

Back to top button