ठगी करने वाले चार शातिर ठगों को किया गिरफ्तार

0
269

कंपनियों की फ्रैंचाईजी दिलाने के नाम पर की लाखों की धोखाधड़ी

देहरादून। मैकडोनाल्ड, केएफसी सहित नामी कंपनियों की फ्रैंचाईजी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह के चार लोगों को एसटीएफ ने पटना से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से साढे छह लाख की नगदी व अन्य सामान बरामद कर लिया। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि एक प्रार्थना पत्र साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को प्राप्त हुआ जिसमें प्रशांत जमदग्नि निवासी आशुतोष नगर ऋषिकेश ने बताया कि मैकडोनाल्ड की फ्रैंचाईजी लेने के लिए गूगल पर सर्च किया तथा ऑनलाईन वैबसाईट मिली जिस के द्वारा मैकडोनाल्ड रैस्टोरैंट की फ्रैंचाईजी के लिए आवेदन किया जिसके पश्चात अज्ञात व्यक्ति की ओर से प्रशांत को कॉल कर स्वंय को मैकडौनल्ड का कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजर बताकर आवेदन स्वीकार करने की बात कही जिसके पश्चात अज्ञात व्यक्ति ने शिकायतकर्ता को कॉल कर स्वंय को मैकडोनाल्ड का हेड ऑफ वैरिफिकेशन टीम से बताकर उसे मेल कर कंपनी में रजिस्ट्रेशन, एनओसी तथा लाईसेंस फीस आदि के नाम पर धोखाधड़ी से 35 लाख 40 हजार रुपये की ऑनलाईन धोखाधड़ी की। मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई। जांच के दौरान यह भी संज्ञान में आया कि ठगों द्वारा गैंग के रूप में कार्य कर फेक वैबसाईट बनाकर फ्रैंचाईजी देने के नाम पर भारत के कई राज्यों में धोखाधड़ी की जा रही है, जिस संबंध में अन्य राज्यों से शिकायतों के लिंक भी प्राप्त हुए हैं। ठगों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए गठित टीम द्वारा पीड़ित से मिले मोबाईल नंबर व खातों की जानकारी की तो ठगों का पटना बिहार से संबंध होना पाया गया जिसमें टीम को संबंधित स्थानों को रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा मामले में 4 आरोपियों सनी कुमार वर्मा निवासी न्यू कॉलोनी थाना मालसलामी पटना बिहार, सूरज कुमार वर्मा निवासी न्यू कॉलोनी थाना मालसलामी पटना बिहार, सनी कुमार निवासी गुल मैया चौक सबलपुर थाना नदी मोजीपुर पटना बिहार, चंदन कुमार उर्फ विकास निवासी जमुनापुर चाईटोली पटना बिहार को पटना बिहार से गिरफ्तार किया गया। एसएसपी एसटीएफ ने बताया कि इस गिरोह ने पूरे देश में 90 लोगों को अपना शिकार बनाकर उनसे लाखों की ठगी की है।