पोते का दोस्त ही निकला चोर, 30 लाख के आभूषण बरामद

0
239

हरिद्वार। लाखों की ज्वैलरी चोरी मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को चोरी की गयी ज्वैलरी सहित गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी पीड़ित के ही पोते का दोस्त निकला जिसका उनके घर आना जाना था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा बताया गया कि बीती 15,16 मार्च की रात्रि को बढेडी राजपूताना में मस्जिद के पास स्थित दो मंजिला मकान के ग्राउण्ड फ्लोर में स्थित स्टोर के मेन शटर का ताला तोड़कर अंदर रखें संदूक से अज्ञात व्यक्ति द्वारा कटृे में रखी करीब 30 से 40 लाख रुपये की ज्वैलरी चोरी कर ली गयी थी।ं इस सम्बन्ध में मकान स्वामी जलील अहमद द्वारा 16 मार्च को थाना बहादराबाद में मुकदमा दर्ज कराया गया था। इतनी बड़ी मात्रा में आभूषण होने के सम्बन्ध में पूछने पर वादी द्वारा बताया गया था कि चोरी की गई ज्वैलरी में से अधिकांश ज्वैलरी उसके भाई जमशेद की है जो सहारनपुर मे किन्नर है। इस पर पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि कुछ दिन पहले भुतल (उक्त स्टोर रूम मे) की रिपेयरिंग के दौरान वहां पर बिजली मैकेनिक तथा पीड़ित के पोते आफताब के कुछ दोस्तों का आना जाना हुआ था। साथ ही पता चला कि घटना के दिन से ही आफताब का दोस्त अली खान अपने घर से गायब है। इस पर पुलिस ने बीती शाम को एक सूचना के बाद रहमतपुर कलियर रोड को जाने वाले रास्ते पर अली खान को चोरी किये गये माल के साथ दबोच लिया गया। जिसने पूछताछ में बताया कि घर मे रिपेयरिंग के काम होने के दौरान ही उसे संदूको में अच्छा माल होने की जानकारी हुई। पिता की मृत्यु होने के चलते घर में आर्थिक तंगी का सामना कर रहे आरोपी का ईमान डोल गया और योजना बना कर दिनांक 15,16 मार्च की रात्रि को चैनल गेट का ताला तोड़कर अंदर रखे संदूक पर नकब लगाकर लाल रंग के कटे में रखे सारी ज्वेलरी चोरी कर ली । बताया कि गिरफ्तारी की आशंका के चलते वह कोर्ट में सरेंडर का प्रयास कर रहा था व चोरी के सामान को कलियर में बेचने हेतु निकलने ही वाला था कि पुलिस ने उसे दबोच लिया। बरामद ज्वैलरी की कीमत लगभग 30 लाख रूपये बतायी जा रही है। बहरहाल पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।