जिलाधिकारी रीना जोशी ने ग्राम पातल पोखरी में चंद्र बल्लभ कापड़ी द्वारा संचालित पुष्प नर्सरी का किया स्थलीय निरीक्षण !

0
167

पिथौरागढ़ 15 मार्च । जिलाधिकारी रीना जोशी ने तहसील पिथौरागढ़ के अंतर्गत स्थित ग्राम पातल पोखरी में चंद्र बल्लभ कापड़ी द्वारा संचालित पुष्प नर्सरी का स्थलीय निरीक्षण किया ! जिलाधिकारी ने चंद्र बल्लभ कापड़ी द्वारा तैयार किये गये विभिन्न प्रजाति के पुष्प ( फूल) के पौधों को देखा तथा नर्सरी में तैयार किए गए विभिन्न प्रजाति के पुष्प पौध देखकर जिलाधिकारी बहुत प्रभावित हुई! जिलाधिकारी ने चंद्र बल्लभ कापड़ी के कार्यों की सराहना की! जिलाधिकारी ने चंद्र बल्लभ कापड़ी को फूलों का बुके तैयार करने की ट्रेनिंग लेने का भी सुझाव दिया! इस दौरान जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी अनुराग आर्य को निर्देश दिए कि चन्द्र बल्लभ कापड़ी का विजिटिंग कार्ड सभी विभागों में वितरित किया जाए ताकि विभाग नर्सरी से पुष्प पौध खरीद सकें!
पुष्प नर्सरी संचालक चंद्र बल्लभ कापड़ी ने बताया कि उनके द्वारा लगभग 60 विभिन्न प्रजाति के पुष्प पौध तैयार किये जा रहे हैं! उन्हें नर्सरी व्यवसाय से लगभग रुपये 50 हज़ार रुपए मासिक आय प्राप्त हो रही है! उन्होंने बताया कि उनकी नर्सरी से तैयार पुष्प पौध आर्मी को एवं स्थानीय बाजार में उपलब्ध कराई जा रही हैं! श्री कापड़ी ने बताया कि उन्हें उद्यान, कृषि आदि विभागों से पुष्प नर्सरी विकसित करने में पर्याप्त सहयोग मिला है! जिला उद्यान विभाग ने तारबाड़ एवं कृषि विभाग ने सिंचाई टैंक बना कर दिया है!