एंबेसडर होटल हत्याकाण्डःश्रीनगर पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

1
2684

  देहरादून:  प्रदेश की राजधानी दून के धारा चैकी के नजदीक एंबेसडर होटल में युवती की हत्या कर फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

श्रीनगर पुलिस ने हत्यारे को चेकिंग के दौरान पकड़ा। देहरादून पुलिस से मिले इनपुट के बाद श्रीनगर पुलिस ने आरोपी को पकड़ने की कार्रवाई की।

श्रीनगर पुलिस ने हत्यारे थराली निवासी विजय सिंह को देहरादून पुलिस के हवाले कर दिया है।

घटना के मुताबिक 14 मार्च को देहरादून के एंबेसडर होटल में विजय ने 24 साल की युवती की गला दबाकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद विजय मथुरा (यूपी) भाग गया था।

पुलिस के मुताबिक विजय ने बताया कि मथुरा जाने के बाद समाचारों के जरिए पुलिस की कार्रवाई की जानकारी लगातार ले रहा था।

इस बीच पकड़े जाने के डर से आरोपी अपने घर चमोली के लिए निकला गया। लेकिन पुलिस ने उसे श्रीनगर में ही पकड़ लिया।

पौड़ी एसएसपी ने आरोपी को पकड़ने में शामिल टीम को 2500 रुपए का नकद इनाम देने की घोषणा की है।

सीओ श्रीनगर श्याम दत्त नौटियाल के अनुसार गिरफ्तार युवक ने  पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया,  कि युवती के साथ आरोपी की कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद गुस्से में आरोपी ने युवती की गला दबाकर हत्या कर दी।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here