भारतीय वैश्य महासंघ कुमाऊं शाखा टीम का हुआ गठन

0
334

शक्ति प्रकाश अग्रवाल कुमायूं वैश्य महासंघ के अध्यक्ष मनोनीत

देहरादून। भारतीय वैश्य महासंघ की देहरादून में आयोजित एक सभा में कुमायूं शाखा की टीम का गठन किया गया। इसमें भारतीय वैश्य महासंघ कुमायूं शाखा का अध्यक्ष समाजसेवी शक्ति प्रकाश अग्रवाल को मनोनीत किया गया।

रविवार को सहारनपुर रोड स्थित एक निजी प्रतिष्ठान पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष विनय गोयल द्वारा की गई। सभा का संचालन महानगर महामंत्री विवेक अग्रवाल ने किया। जिसमें आकाश गर्ग को प्रदेश मंत्री, विकास गुप्ता को प्रदेश मीडिया प्रभारी, जबकि काशीपुर के सर्राफा व्यवसाई शक्ति प्रकाश अग्रवाल को कुमायूं मंडल का अध्यक्ष बनाया गया है, रियल स्टेट कारोबारी सौरव अग्रवाल को उधमसिंहनगर के अध्यक्ष मनोनीत किया है, काशीपुर महानगर अध्यक्ष का दायित्व युवा उद्यमी सत्यम अग्रवाल को दिया गया। इस मौके पर नवगठित टीम नें प्रदेश नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि जल्द ही पूरे कुमायूं मंडल में टीम का विस्तार किया जाएगा। बैठक में प्रदेश संयोजक राजेन्द्र प्रसाद गोयल,  महानगर अध्यक्ष विनोद गोयल, महानगर महामंत्री विवेक अग्रवाल, दून महानगर (महिला विंग)  अध्यक्ष रमा गोयल मौजूद रहे।