महावीर चौक के सौंदर्यीकरण को लेकर जैन मिलन का प्रतिनिधिमंडल मेयर से मिला

13
5734

देहरादून:  भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय चैयरमैन मानवाधिकार सचिन जैन के नेतृत्व में महापौर देहरादून सुनील उनियाल गामा से भेंट कर महावीर चैक (सहारनपुर चैक) के सौंदर्यीकरण के लिए ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर भारतीय जैन मिलन के केंद्रीय मानवाधिकार चेयरमैन सचिन जैन ने बताया कि वर्ष 2005 में नगर निगम द्वारा सहारनपुर चैक का नाम तीर्थंकर महावीर भगवान चैक करने की अनुमति प्रदान की गई थी और उसके चारों ओर तीर्थंकर महावीर चैक अंकित किया गया था।                                                           वर्तमान में वह अंकित नाम किसी कारणवश लिखने से रह गया जिसको लेकर आज प्रतिनिधिमंडल ने यह बात मेयर के सामने रखी। मेयर ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए आश्वासन दिया कि शीघ्र ही इस पर विचार कर कार्यवाही की जाएगी।

इस अवसर पर मौजूद सभी पदाधिकारियों ने उनको धन्यवाद दिया। इस अवसर पर केंद्रीय महिला संयोजिका मधु जैन जैन मिलन के अध्यक्ष अशोक जैन सुकुमार जैन विजय कुमार जैन मंत्री राकेश कुमार जैन एबम अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

13 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here