महिला जगत

दो दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन करेगी,उमा शापिंग फेस्ट

देहरिदून:  दो दिवसीय उमा फेस्ट प्रदर्शनी का आयोजन हरिद्वार रोड़ स्थित कम्यूनिटी सेन्टरमें 20मार्च से आयोजित किया जायेगा!

इस दौरान कृषि उत्तपाद सहित उत्तराखँड ग्राम्य विकास समितिअपने स्टाल के माध्यम से प्रतिभाग करैंगी!

प्रदर्शनी की आयोजक वर्षा माँगलिक ने बताया कि इस अवसर पर प्रदेश की पाँच महिलाओं को भी सँम्मानित किया जायेगा!

वर्षा ने बताया कि इस दौरान लोगों को एक छत के नीचे कई वस्तुवों को खरीदने का अवसर मिलेगा!

साथ ही अन्य जगहों से आकर स्टाल लगाने वाले शिल्पियों को भी रोजगार मिलेगा,माँगलिक ने कहा ,यह उत्तराखँड की सबसे बडी़ लाईफ स्टाईल प्रदर्शनी होगी।

Related Articles

Back to top button