वेगा ज्वेल्स लकी ड्रा के विजेताओं के चेहरे पर खुशी छाई

0
375

कार्यक्रम में पत्रकार गोपाल सिंघल, किशोर रावत को मेयर ने किया सम्मानित

मेयर सुनील उनियाल गामा मेयर ने दी बधाई

देहरादून। राजपुर रोड पर स्थित वैगा जवैल्स शोरूम के रंगों से सराबोर लकी ड्रा का शुभारंभ करते हुए सुनील उनियाल गामा मेयर ने कहा कि हम जिस प्रकार अपने महानगर को सजा रहे हैं उसी प्रकार वेगा ज्वेल्स के स्वामी हरीश मित्तल भी आप सबको सोने चांदी हीरो से सजा रहे हैं। मेयर ने अपने संबोधन में कहा कि शहर को साफ सुथरा रखने में नगर निगम का साथ सभी को देना चाहिए। वेगा ज्वेल्स के स्वामी हरीश मित्तल ने सभी का स्वागत किया।लकी ड्रा में प्रथम पुरस्कार हीरे की अंगूठी सीमा पंवार द्वितीय पुरस्कार सीमा गोयल तथा तृतीय पुरस्कार सारिका जैन को मिला।समारोह में उपस्थित चंद्रगुप्त विक्रम ने भी शुभकामनाएं प्रदान करते हुए रंगों के आयोजन को निरंतर किये जाने का सुझाव दिया। विशिष्ट अतिथि राजभवन की वैद्य डॉ इंद्रा अग्रवाल ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि आज के आयोजन में उपस्थित महिलाओं का उत्साह तो देखते ही बनता है। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री रोशन लाल अग्रवाल ने विशेष आयोजन की भूरी सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज को जोड़ते हैं। समारोह में संखिया क्लब की ओर से सीमा जैन, मनीषा जैन सहित अनेक महिलाएं उपस्थित थीं। समारोह में देवभूमि उत्तराखंड के गायक प्रीति रावत, पीयूष निगम तथा संदीप अग्रवाल ने राष्ट्र भक्ति तथा होली के फिल्मी के मधुर गीतों से सभी मन मोह लिया। प्रीति रावत और संदीप अग्रवाल द्वारा आपकी कसम के मधुर गीत जय जय शिवशंकर कांटा लगे ना कंकर कि प्याला तेरे नाम का पिया…. युगल गीत सुनकर सभी दर्शक झूम उठे। वहीं पीयूष निगम के गीत है प्रीत जहां की रीत सदा मैं गीत वहां के गाता हूं भारत का रहने वाला हूं भारत का बात सुनाता हूं। इस गीत ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया।। संक्षिप्त आयोजन का रोचक संचालन योगेश अग्रवाल ने किया।। समारोह में प्रेरणा मित्तल,डॉ महेश अग्रवाल, उमाचंद्र विक्रम, रेनू अग्रवाल, प्रसिद्ध नृत्यांगना बीना अग्रवाल, रीना सिंघल,प्रेम बंसल, सविता अग्रवाल,अमित रावत, नमिता गुप्ता, रश्मि वाधवा,लायन रेनू जैन,अदव्य मित्तल,दीपांशू, दीपक, अशीष जैन,रवि जैन, गोपाल सिंघल आदि उपस्थित रहे।