विवाह परिचय सम्मेलन का आयोजन 20 मई से: शर्मा

0
261

देवभूमि ब्राह्मण जन सेवा समिति ने किया पोस्टर जारी

देहरादून। अखिल भारतीय देवभूमि ब्राह्मण जन सेवा समिति की ओर से ब्राह्मण युवक-युवतियो के विवाह को लेकर विवाह परिचय सम्मेलन का पोस्टर जारी किया गया।

पत्रकारों से वार्ता करते हुए समिति के केंद्रीय अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि समिति लगातार विभिन्न सामाजिक व धार्मिक कार्यो के माध्यम से सक्रिय रूप से कार्य कर रही है। आज के एकल परिवार वातावरण में युवक-युवतियों के विवाह में बहुत कठिनाईयां आ रही है। संयुक्त परिवार के विघटन के बाद एक उचित रिश्ते के अभाव में बच्चो के विवाह में बहुत विलंब हो जाता है। उन्होने बताया कि विवाह परिचय सम्मेलन का आयोजन समिति के 20 से 28 मई में प्रस्तावित छठे वार्षिक उत्सव श्री राम कथा आयोजन के साथ ही 21 मई रविवार को कथा स्थल हिन्दू नेशनल इंटर कॉलेज लक्ष्मण चौक में करेगी। विवाह परिचय सम्मेलन के लिए पंजीकरण फार्म उपलब्ध करवाए जाएंगे। फार्म पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 मार्च 2023 निश्चित की गई है। समिति के छठे वार्षिक उत्सव में नो दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन होगा। जिसमें  20 से 28 मई में रामानन्द सम्प्रदाय के वर्तमान चार जगद्गुरु रामानन्दाचार्यों में से एक जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी के श्रीमुख से कथा की महिमा होगी। प्रेसवार्ता मे समिति संरक्षक आरएन शर्मा, पवन शर्मा, लालचन्द शर्मा, सचिव रुचि शर्मा, अनिता शर्मा, नितिन शर्मा, अपर्णा शर्मा, श्वेता शर्मा, रामगोपाल शर्मा, उमा कोठारी, प्रदीप कोठारी, सचिन शर्मा, केआर भट्ट, जेपी डबराल, राजेश शर्मा, विचित्र शर्मा, वासु वशिष्ठ आदि शामिल रहे।