बिजली की केबल कटी, मलवे के लगे हुए हैं ढेर

0
273

मालरोड पर कार्य में कार्यदायी संस्थाओं की ओर से बरती जा रही है लापरवाही

मसूरी। मालरोड पर रोड़ नीचे क रने के कार्य के दौरान संबंधित विभाग को जानकारी दिए बगैर रोड खोदते समय जेसीबी ने बिजली विभाग की तीन केबलें काट दी जिससे पूरे कैमल्स बैक रोड व मालरोड की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। व आठ घंटे होने के बाद भी बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित नहीं की जा सकी।

इन दिनों माल रोड पर सड़क नीचे करने का कार्य चल रहा है लेकिन एसडीएम के आदेश के बाद भी विभाग आपस में तालमेल नहीं बिठा पा रहे है जिसके कारण लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ठेकेदार अपनी मर्जी से कार्य कर रहा है और संबंधित विभाग को सूचना भी नहीं दे रहा जिस कारण मालरोड पर विद्युत विभाग की तीन हाईटेंशन केबिलें जेसीबी से काट दी। जब इस संबंध में विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी पंकज थपलियाल से पूछा तो उन्होंने बताया कि यह जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग की है कि वह सूचना दे व इसके लिए ग्रुप भी बना है ताकि कार्य करते समय संबंधित विभाग का कर्मचारी मौके पर रहे व नुकसान होने से बचाया जा सके लेकिन ठेकेदार ने सूचना नहीं दी जिस कारण तीन केबले कटने से पूरा कैमल्स बैक रोड व मालरोड की विद्युत व्यवस्था ठप्प हो गई। वहीं दूसरी ओर मालरोड पर चल रहे कार्य में लापरवाही बरती जा रही है न ही मलवा उठाया जा रहा है और न ही पानी का छिड़काव किया जा रहा है जिसके कारण लोगों मालरोड पर धूल फांकने पर मजबूर होना पड़ रहा है। यहीं नहीं मलवे के ढेर लगे होने से लोगों का खासी परेशानियों का सामना करना पड रहा है खास कर वाहनों को चलाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अगर ऐसे ही कार्य चलता रहा तो विभाग को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ेगा।