ओबीसी सर्वेक्षण को लेकर दिया गया प्रशिक्षण

0
257

सुपरवाइजरों को वितरित की गई सामग्री, निर्धारित समय में कार्य पूरा करने के दिए निर्देश

मसूरी। तहसील मसूरी सभागार में नगर पालिका क्षेत्र मसूरी के अंतर्गत ओबीसी सर्वेक्षण के लिए प्रगणकों एवं सुपरवाइजरों को सामग्री वितरित की गई व उन्हें प्रशिक्षण प्रदान कर नियत अवधि में सर्वेक्षण पूरा करने के निर्देश दिए गये। एसडीएम शैलेंद्र नेगी ने ओबीसी सर्वेक्षण के लिए आशा कार्यकत्रियों की बैठक बुलाई व उन्हें ओबीसी सर्वेंक्षण का प्रशिक्षण दिया गया ताकि वह नगर पालिका क्षेत्र का सर्वे कर ओबीसी से संबंधित सर्वेक्षण को पूरा करें। इस मौके पर उन्हें जरूरी सामग्री भी दी गई। इस मौके पर एसडीएम शैलेंद्र नेगी ने आशा कार्यकर्ताओं से कहा कि वे ओबीसी सर्वेक्षण का कार्य पूरी ईमानदारी से करे ताकि कोई गलती न हो। वहीं इसमें किसी के दबाव में न आये व अपना कार्य निष्पक्ष होकर करें। इस कार्य में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राजेश नैथनी को ओबीसी सर्वेक्षण नोडल अधिकारी एवं कर अधीक्षक नगर पालिका विनय प्रताप सिंह को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। इस मौके पर नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी सहित आशा कार्यकत्रियां मौजूद रही। उन्हांने कहा कि ओबीसी सर्वेक्षण निर्धारित समय तक पूरा किया जाना है इसलिए इसमें कोई कोताही न बरतें।

इनको भी दी गई है जिम्मेदारी

ओबीसी सर्वेक्षण के लिए जल संस्थान के प्रमोद कटियार व उत्तम कुमार को पर्यवेक्षक बनाया गया। निखत बानो व शमीम बानो को वार्ड नंबर एक झडीपानी, वंदना व शाहील याहुन्ना को वार्ड नंबर दो बार्लोगंज, संगीता लेखवार व सीमा को वार्ड नंबर तीन राजमंडी अंडाखेत, सुनीता व पुष्पा को वार्ड नंबर चार जबरखेत, उषा भट्ट एवं प्रतीमा को वार्ड नंबर पांच लंढौर बाजार, बीना रावत व ललीता को वार्ड नंबर छह नगर पालिका परिषद क्षेत्र, सुनीता थलवाल को वार्ड नबंर सात कुलड़ी बाजार, संगीता व सुनीता रावत को वार्ड नबंर आठ कैमल बैक रोड, यशोदा एवं शिक्षा वार्ड नंबर नौ हुसैन गंज, सुलोचना एवं लावी देवी वार्ड नंबर दस गाडीखाना, संगीता भंडारी एवं सुधा वार्ड नबंर ग्यारह इंदिरा कालोनी, सुनीता सेमवाल एवं गुडडी वार्ड नबंर बाहर हैप्पी वैली व सीमा देवी एवं रीना वार्ड नंबर तेरह दुधली क्षेत्र का प्रगणक बनाया गया है।