सांप्रदायिकता से नहीं की जा सकती है देश की रक्षा: शर्मा

0
202

पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने महात्मा गांधी को याद किया

देहरादून। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पूर्व महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की शहादत दिवस के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि कर उन्हें नमन किया इस दौरान लालचंद शर्मा ने कहा कि मोहनदास करमचंद गांधी जी भारत के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और नेताओं में एक प्रमुख स्थान रखते हैं गांधी जी ने दुनिया भर में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है उनके अधिकांश विचार कमाल के थे और उनकी उपयोगिता आज भी कायम है। वर्तमान समय में हमारी सरकार और उसके संगठन, गांधी की विचारधारा पर हमले कर रहे हैं, उनकी प्रासंगिकता पर प्रश्नचिन्ह लगा रहे हैं। गांधी को गालियां दी जा रही हैं, गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का महिमामंडन किया जा रहा है। गांधी के समावेशी चिंतन पर हमला जारी है। इनके हमलावर तेवरों से हमारे देश की एकता अखंडता को गंभीर खतरे पैदा हो गए हैं। ऐसे में हमें गांधी की विचारधारा को बचाना है जनता के सामने उनकी प्रासंगिकता को स्पष्ट करना है साबित करना है और जनता जनता को बताना होगा कि इस देश की रक्षा, इस देश के किसानों, नौजवानों, महिलाओं, आजादी, गणतंत्र, जनतंत्र, संविधान, धर्मनिरपेक्ष की रक्षा, गांधी की विचारधारा और उनके मूल्यों से की जा सकती है गोडसे और हिंदुत्ववादी सांप्रदायिकता के विचारों से नही। इस दौरान दीप बोहरा, शांति रावत, राजेश चमोली, आदर्श सूद, निहाल सिंह, अनूप पासी, भरत शर्मा, जितेंद्र तनेजा आदि मौजूद रहे।