विरोध के बीच जोगीवाला में अतिक्रमण पर गरजी जेसीबी

0
229

सड़क चौड़ीकरण को लेकर प्रशासन ने शुरू की कार्यवाही, व्यापारियों ने की मुआवजे की मांग

देहरादून। प्रशासन ने जोगीवाला चौक पर सड़क चौड़ीकरण की कार्यवाही शुरू कर दी गयी है। विरोध के बीच शनिवार को मौके से अतिक्रमण हटाया गया। हालांकि मौके पर कुछ व्यापारियों ने इस कार्यवाही का विरोध किया लेकिन पुलिस के आगे उनका ये विरोध ज्यादा नहीं चल सका। जिसके चलते कार्यवाही को जारी रखा गया।

जोगीवाला चौक पर शनिवार को प्रशासन की ओर से सड़क चौड़ीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी गयी। सुबह जब मौके पर जेसीबी ने दुकानों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की तो इस दौरान कुछ व्यापारियों ने विरोध जताना शुरू कर दिया। हालांकि प्रशासन ने उन्हे समझा बुझा कर यह कार्यवाही जारी रखी। इस दौरान ट्रैफिक को भी डायवर्ट कर किया गया था। चेतावनी के बाद कुछ दुकानदारों ने सामान शिफ्ट कर खुद अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया। बता दें कि जोगीवाला चौक पर अतिक्रमण के चलते जाम की समस्या लगातार बढ़ती जा रही थी। एनएच खंड डोईवाला ने इस चौक के चौड़ीकरण की कवायद शुरू करते हुए यहां 40 अतिक्रमण चिह्नित किए थे। बताया जा रहा है कि एक साल पहले भी अतिक्रमण पर लाल निशान लगाए गये, लेकिन काबिज लोगों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया। एनएच के अधिकारियों ने बताया कि 10 दिन पहले सार्वजनिक सूचना प्रकाशित कर सभी को 26 जनवरी तक अतिक्रमण हटाने का समय दिया गया था। इस मौके पर नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोभाल, एनएच के ईई प्रवीन कुमार आदि कई अधिकारी मौजूद रहे। जोगीवाला व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेश यादव ने जबरन दुकानें हटाने की कार्रवाई का विरोध किया है। उनका कहना है कि सभी दुकानें लोगों की अपनी जमीन पर है, जिसकी उनके पास रजिस्ट्री भी है। ऐसे में व्यापारियों को सरकार की ओर से मुआवजा दिया जाना चाहिए।