बिश्नोई गैंग का सदस्य बताकर रंगदारी वसूलने वाला दबोचा

0
293

कालसी थाना पुलिस ने आगरा यूपी से की गिरफ्तारी, कोर्ट में पेश कर भेजा जेल

देहरादून। खुद को बिश्नोई गैंग का सदस्य बताकर लोगों को डरा-धमकाकर रंगदारी वसूलने वाले एक शातिर आरोपी को थाना कालसी पुलिस ने आगरा उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

पत्रकारों से वार्ता करते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कमलेश उपाध्याय ने बताया कि जनपद के अंतर्गत कालसी थाने में बीती अट्ठारह जनवरी को तहरीर पर मुकदमा कायम किया गया था जिसमें वादी की ओर से तहरीर दी गई थी कि पिछले 2 महीने से एक अज्ञात व्यक्ति खुद को बिश्नोई गैंग का सदस्य बताकर रंगदारी मांग रहा है और अभी तक एक लाख रुपए मांग चुका है। मामले में एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने एक टीम का गठन किया। गठित टीम ने वादी से पूछताछ के आधार पर सामने आए मोबाइल नंबरों के संबंध में जानकारी एकत्रित की तो मोबाइल नंबर का मनोज नाम के व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत होना पता चला जिसकी वर्तमान लोकेशन आगरा के रकाबगंज थाना क्षेत्र में होना पाया गया जिस पर उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार तत्काल पुलिस टीम को संभावित स्थान पर रवाना किया। टीम ने आरोपी मनोज कुमार को आगरा से गिरफ्तार किया। एसपी ग्रामीण में बताया की गिरफ्तार युवक ने जिस बैंक खाते में रंगदारी मांगी थी उस बैंक खाते को फ्रीज कर दिया गया है। बताया की आरोपी मनोज कुमार इटावा उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और यह उत्तराखंड में मजदूरी का काम करने आया था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि कुछ समय पूर्व उसे वादी के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई थी, जिसके ए-वन कैटेगरी का ठेकेदार होने तथा उसके पास काफी पैसा होने की जानकारी होने पर उसे बिश्नोई गैंग का सदस्य होने का भय दिखाकर उसे डरा धमकाकर रंगदारी वसूलने की योजना बनाई तथा योजना के मुताबिक उससे 1 लाख रूपए की रंगदारी वसूली। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अन्य मामलों पर भी जांच की जा रही है।