क्षेत्र पंचायत की बैठक में उठा अघोषित बिजली कटौती का मुद्दा

0
215

समस्याओं व शिकायतों का 15 दिन के भीतर हो जाना चाहिए समाधान: सीडीओ

देहरादून। डोईवाला ब्लॉक सभागार में ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई। बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों ने गांव की मूलभूत समस्या यथा बिजली की अघोषित कटौती की शिकायत कर समाधान की मांग की जबकि सिंचाई, पेयजल और लोक निर्माण विभाग से जुड़ी समस्याओं को भी बैठक में रखकर समाधान करने की मांग की।

बैठक में डोईवाला के विधायक बृजभूषण गैरोला, मुख्य विकास अधिकारी झरना कामठान एवं जिला स्तरीय विभगीय अधिकारी मौजूद रहे।  इस दौरान क्षेत्रीय विधायक गैरोला ने मौजूद अधिकारियों से गत बैठक में दिए गए दिशा-निर्देशों की कार्यप्रगति की भी विस्तृत जानकारी लेते हुए जनप्रतिनिधियों की उठाई गई समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि जिन समस्या/कार्य का निस्तारण अपने विभागीय उच्चाधिकारी द्वारा किया जाना है ऐसी शिकायतों को अपने विभाग से समन्वय करते हुए प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करना सुनिश्चित करेंगे। मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों का कड़े निर्देश देते हुए कहा कि सदन में जनप्रतिनिधियों की ओर से उठाई गई समस्याओं व शिकायतों को अक्षरशः अंकित करते हुए निर्धारित समय के भीतर निस्तारित करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में ग्राम पंचायत के प्रधानों के साथ क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने शिरकत करते हुए विधायक, ब्लॉक प्रमुख व उच्च अधिकारियों को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुए उनके निराकरण की मांग की। बैठक ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से संचालित योजनाओं की प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए अधिकारियों को कार्य प्रगति बढाने के निर्देश दिए। बैठक में मौजूद मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि आज की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने जो समस्याएं व शिकायतों उठाईं है उनका 15 दिन के भीतर कार्यवाही करते हुए पंचायत प्रतिनिधियों के साथ ही मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय को भी अवगत कराए। बैठक में उप जिलाधिकारी युक्ता मिश्रा, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण आरसी तिवारी, सहायक निदेशक सूचना बीसी नेगी, जिला क्रीड़ा अधिकारी शबाली गुरूंग, सहकारिता से सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, विद्युत विभाग से विजय कुमार, सिंचाई विभाग, लोनिवि, पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, जल संस्थान, उद्यान आदि समस्त विभागों के अधिकारी कार्मिक के साथ ही ग्राम प्रधान रानीपोखरी सुधीर रतूड़ी, क्षेत्र पंचायत सदस्य,  ग्राम प्रधान एवं सदस्य मौजूद रहे।