व्यापार संघ व आम जनता ने किया कार्यवाही का विरोध, पालिका के खिलाफ किया प्रदर्शन
मसूरी। मालरोड पर बिना अनुमति के आने वाली स्कूटियों को रोकने के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर लगाए जा रहे बैरियर को स्थानीय जनता ने हंगामा कर उखाड़ दिया व विरोध में नगर पालिका के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की गई। विगत दिनों जिलाधिकारी ने बैठक ली थी जिस पर मालरोड पर अवैध रूप से आने वाली स्कूटियों को रोकने के लिए पुलिस विभाग के कहने पर विभिन्न स्थानों पर बैरियर लगाने के निर्देश दिए थे। जिस पर मालरोड स्थित लवली आमलेट दुकान के सामने तिलक रोड को जोडने वाली सड़क पर बैरियर लगाए जा रहे थे। जैसे ही लोगों को पता चला तो बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए व व्यापार संघ के नेतृत्व में लगाए गए बैरियर को उखाड़ फेंका। इस दौरान पालिका प्रशासन व पालिकाध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इस मौके पर व्यापार संघ के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि मालरोड को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग पर बैरियर लगाना गलत है। इससे मसूरी को छावनी बनाया जा रहा है जो कि पालिका की तानाशाही है। पालिकाध्यक्ष जनविरोधी है, इसका विरोध किया जाएगा। पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल ने कहा कि जिस तरह हर गली मुहल्ले में बैरियर लगा रहे हैं ऐसे में चाहे पालिका हो या प्रशासन हो, अगर जनता को परेशान किया जा रहा है तो इससे ज्यादा फेलियर प्रशासन पहले कभी नहीं देखा। मालरोड पर झूलाघर में बैरियर लगा दिया उसका कोई औचित्य नहीं हैं अगर कहीं जरूरी है तो इसके लिए जनता को विश्वास में लेना चाहिए। सभासद गीता कुमाई ने कहा कि गत चार वर्षों में ऐसी गतिविधियां हो रही हैं जो शहर का दुर्भाग्य है जिससे जनता को परेशानी हो रही है। इसकी वह कड़ी निंदा करती हैं। वहीं इस संबंध में पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि इन बैरियरों को लगाने के लिए पालिका जिम्मेदार नहीं है और न ही पालिका से कोई परमिशन ली गई है। इस मौके पर जगजीत कुकरेजा, नागेंद्र उनियाल, प्रकाश राणा, कश्मीरी लाल, बड़ी संख्या में व्यापारी व जनता मौजूद रही।