स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने क्रिकेटर ऋषभ पंत का जाना हाल

0
223

कहा, खतरे से बाहर हैं, उपचार में जुटी है चिकित्सकों की टीम

देहरादून। सूबे चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने क्रिकेटर ऋषभ पंत के सड़क दुर्घटना में घायल होने पर गहरा दुःख जताया। डॉ.  रावत ने पंत के रोड़ एक्सीडेंट में घायल होने की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पंत के समुचित उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। घायल क्रिकेटर को हरिद्वार से देहरादून स्थित मैक्स अस्पताल में रैफर किये जाने पर डॉ. रावत ने मैक्स अस्पताल प्रबंधन एवं डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि पंत के उपचार में डॉक्टरों की टीम जुटी हैं और वह खतरे से बाहर हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने चिकित्सकों से फोन पर बात कर पंत के स्वास्थ्य को लेकर विशेष सतर्कता बरतने को कहा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ऋषभ पंत के इलाज के लिये हरसंभव मदद करने को तैयार है।

पंत की नगदी, सामान लूटने की सूचना झूठी

हरिद्वार। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स की ओर से ये भ्रामक संदेश वायरल किया जा रहा है कि सड़क दुर्घटना के बाद क्रिकेटर ऋषभ पंत का सारा सामान अज्ञात व्यक्तियों की ओर से लूट लिया गया। हरिद्वार पुलिस तथ्यों का खंडन करती है। घटना के कुछ ही क्षणों बाद मौके पर पहुंचे एसपी देहात की ओर से प्रत्यक्षदर्शियों एवं आसपास से पूर्ण जानकारी में बताया कि इस प्रकार की कोई बात प्रकाश में नहीं आई है जबकि हॉस्पिटल में शुरुआती इलाज के दौरान स्वयं ऋषभ की ओर से उनको एक बैग के अलावा सारा सामान गाड़ी के साथ जल गया बताया। हरिद्वार पुलिस की ओर से सूटकेस एवं तत्समय मौके से प्राप्त नगदी, ब्रेसलेट व चेन को ऋषभ पंत की माताश्री को अस्पताल में ऋषभ के सामने ही सुपुर्द किया गया।