तीसरी आंख की निगरानी में होगी भर्ती परीक्षा

0
291

दून पुलिस ने पूरी की तैयारी, नहीं बख्शें जाएंगे किसी भी प्रकार की अनियमितता बरतने वाले: एसएसपी   

देहरादून। पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा के  लिए दून पुलिस ने पूरी की तैयारी कर ली है। भारी सुरक्षा और सीसीटीवी की निगरानी में ये परीक्षा संपन्न होगी । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने साफ कहा कि किसी भी प्रकार की अनियमितता करने वाले  नहीं बख्शें जाएंगे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियों की वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग ली गई। मीटिंग में रविवार को नागरिक पुलिस, पीएसी, अग्निशमन आरक्षी की लिखित परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए दिशा निर्देश दिए गए। जिसमें समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने थाना क्षेत्र में पड़ने वाले परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर परीक्षा केन्द्र की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर सुरक्षा संबंधित सभी तैयारियां परीक्षा से पूर्व करेंगे व परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर पुलिस कर्मियों की ओर से हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर से सघन चेकिंग व फ्रीक्सिंग करेंगे। वह यह भी सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी प्रकार का ब्लूटूथ डिवाइस, मोबाइल या कोई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट परीक्षा केंद्र में ना जाने पाए। परीक्षा केंद्र के आसपास सभी चौकी प्रभारी, थाना प्रभारी व क्षेत्राधिकारी परीक्षा के दौरान भ्रमणशील रहेंगे जिससे परीक्षा केंद्र के आसपास किसी भी प्रकार के अनुचित संसाधनों या अनुचित व्यक्तियों की ओर से परीक्षा में बाधा ना पहुंचाई जा सके। समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी सुनिश्चित करेंगे की परीक्षा केंद्र में आने वाले समस्त अभ्यार्थियों की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी की जाए, परीक्षा केंद्रों पर प्रशासन की ओर से धारा 144 लागू की गई है। अतः धारा 144 के अनुपालन में सभी क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी निर्देशों का पालन कड़ाई से कराएंगे। समस्त परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था व चेकिंग परीक्षण के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। समस्त परीक्षा केन्द्रों में किसी भी अभ्यर्थी या व्यक्ति की ओर से अनुचित संसाधन का उपयोग करते या उसको ले जाने का प्रयास करता हुआ पाया जाएगा तो उसके विरोध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा के संबंध में दिए गए दिशा निर्देशों के क्रम में जनपद के सभी केंद्रों का सभी संबंधित क्षेत्राधिकारियों, थाना प्रभारियों व चौकी प्रभारियों की ओर से गहनता से निरीक्षण किया गया।