देहरादून। स्वतंत्र भारत के अग्रिम पंक्ति के स्वतंत्रता संग्राम के नायक लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की पुण्य तिथि के अवसर पर आज कांग्रेसजनों ने घंटाघर पटेल पार्क स्थित प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर सरदार पटेल के योगदान को याद करते हुए पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के रूप में सरदार पटेल की भूमिका इतिहास में जिस तरह दर्ज है उससे ज्यादा सुनहरे अक्षरों में आजाद भारत के तमाम रियासतों और प्रांतों को भारत में विलय करने व भारत को एक मजबूत राष्ट्र के रूप में स्थापित करने में सरदार की भूमिका दर्ज है। इस अवसर पर महानगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने कहा कि सरदार पटेल कांग्रेस के दिगज्ज नेताओं में शुमार थे और वह पंडित जवाहर लाल नेहरू से उम्र में भी काफी बड़े थे किंतु देश के गृह मंत्री की जिम्मेदारी जब पंडित जवाहर लाल नेहरू ने उनको सौंपी तो उन्होंने यह साबित कर दिया कि वह देश की किसी भी जिम्मेदारी को निभाने के पूर्ण रूप से काबिल हैं । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरू और सरदार बल्लभ भाई को जोड़ने वाली सबसे महत्वपूर्ण कड़ी महात्मा गांधी थे जिनका दोनों नेता बहुत सम्मान करते थे इसीलिए कुछ मत भेद होने के बावजूद सरदार बल्लभ भाई पटेल हमेशा पंडित जवाहर लाल नेहरू का प्रधानमंत्री के रूप में पूरा सम्मान करते थे। इस अवसर पर श्रद्धासुमन अर्पि करने वालों में पूर्व विधायक राजकुमार, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, अशोक कोहली, नागेश रतूडी, सोमप्रकाश वाल्मीकि, अर्जुन सोनकर, अमीचन्द सोनकर, राहुल शर्मा, दिनेश गुप्ता, शिव कुमार, अजय बेलवाल, आशीष रतूडी, बिटटू चौधरी सहित अन्य कांग्रेसजन शामिल रहे।