प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे परीक्षा पे चर्चा-2023

0
256

अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं का प्रतियोगिता के लिए किया जाए पंजीकरण: तिवारी

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं शिक्षकों के साथ परीक्षा पे चर्चा-2023 कार्यक्रम के संदर्भ में मंगलवार को महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ वर्चुअल स्टुडियों के माध्यम से चर्चा-परिचर्चा की। महानिदेशक ने अवगत कराया कि परीक्षा पे चर्चा-2023 कार्यक्रम के अंतर्गत एक ऑनलाईन रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी बोर्डों से संबंधित कक्षा 9 से 12 में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रतियोगिता में उत्तराखंड से कुल 22 छात्र-छात्राओं, शिक्षक, अभिभावकों का चयन राष्ट्रीय स्तर पर किया जाना है, जिसमें विजेताओं को निदेशक, एनसीईआरटी की ओर से हस्ताक्षरित प्रमाण-पत्र और प्रधानमंत्री की ओर से लिखित एग्जाम वॉरियर की एक प्रति भी प्राप्त होगी। महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा ने समस्त अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए कि विद्यालय स्तर पर अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं का प्रतियोगिता में पंजीकरण करें। बैठक में महानिदेशक की ओर से समस्त अधिकारियों को आगामी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों के लिए मजबूती से आगे बढने के लिये निर्देशित किया गया तथा इस वर्ष बोर्ड परीक्षाफल को उत्कृष्ठ स्तर पर ले जाने के लिए प्रेरित किया गया। मुख्य शिक्षा अधिकारी जनपद स्तर पर 15 दिनों के अंतर्गत यह समीक्षा कर ले कि विद्यालय की ओर से छात्र-छात्राओं को पुराने प्रश्नपत्र के पैटर्न एवं उन्हे हल कराने की विधि के अनुसार तैयारी की गई है। मुख्य शिक्षा अधिकारी 1 माह में कम से कम 10 विद्यालयों का अनुश्रवण करेंगे। महानिदेशक ने यह भी निर्देशित किया कि प्रतिभागी टीमों का चयन निर्धारित नियमों के अनुसार ही किया जाए। बैठक के दौरान अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा रामकृष्ण उनियाल, अपर निदेशक एससीईआरटी डॉ आरडी शर्मा, उप निदेशक प्रदीप रावत, आकाश सारस्वत, मदन मोहन जोशी, स्टॉफ आफिसर बीपी मैन्दोली एवं प्रवक्ता एससीईआरटी सुनील भट्ट मौजूद रहे।