देहरादून। अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग और वीआईपी के नाम के खुलासे को लेकर युवा न्याय संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओ की ओर से राज भवन के बाहर धरना दिया गया।
ऋषिकेश में समिति के बैनर तले 51 दिनों से कार्मिक अनशन के बाद पिछले 17 दिनों से समिति के अध्यक्ष संजय सिलस्वाल, कांग्रेसी नेता जयेंद्र रमोला, महानगर अध्यक्ष युवा कांग्रेस ऋषिकेश जितेंद्र पाल पाठी,यशवंत सिंह रावत और सूरज कुकरेती आमरण अनशन पर थे।
जिसकी सूचना मिलने पर प्रदेश अध्यक्ष करन माहर महानगर कार्यकर्ताओं के साथ थाना कैंट प्रदर्शनकारियों से मिलने व उनका हाल चाल जानने के लिए पहुंचे। इसके बाद पुलिस द्वारा जिस तरह उनको व अन्य साथियों को गिरफ्तार करके पुलिस लाइन ले गए। धरने पर बैठे युवाओं एवं महिलाओं के साथ पुलिस ने बड़ी बर्बरता की जिसमें कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला,महानगर अध्यक्ष यु०कॉ जितेंद्र पाल पाठी व अन्य लोग चोटिल भी हुए जिसकी हम कड़ी निंदा करते हैं।
शिवा वर्मा मीडिया प्रभारी युवा कांग्रेस ने अपने जारी बयान में कहा कि लोकतंत्र की आवाज दबाने का पूरा पूरा प्रयास सरकार द्वारा किया जा रहा है। लोगों को अपनी बात कहने का अधिकार है और उनकी बात को शांति पूर्वक सुना जाना चाहिए । जबतक अंकित भण्डारी हत्या कांड की सीबीआई जांच के साथ ही वीआईपी के नाम का खुलासा नही हो जाता तब तक कांग्रेस चुप नही बैठेगी।