मालरोड पर शाम पांच बजे से रात्रि दस बजे तक रहेगा जीरो जोन: सोनिका

0
232

जिलाधिकारी ने मसूरी की यातायात व्यवस्था को लेकर ली बैठक, निर्णयों के पालन के दिए निर्देश

मसूरी। जिलाधिकारी ने मसूरी की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए किंक्रेग स्थित पार्किग में एसपी यातायात, एसडीएम व विभागीय अधिकारियों सहित जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक की जिसमें निर्णय लिया गया कि मालरोड पर शाम पांच बजे से रात्रि दस बजे तक जीरो जोन रहेगा व कोई भी वाहन नहीं चलेगा, वहीं लाइब्रेरी व मैसानिक लॉज टैक्सी स्टैंड को किंक्रेग स्थानांतरित किया जाएगा व लाइब्रेरी व मैसानिक लॉज टैक्सी स्टैंड पर दस टैक्सियां खड़ी रहेंगी।

जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में किंक्रेग पार्किग में मसूरी मालरोड सहित अन्य क्षेत्रों की यातायात व्यवस्था सुधारने को लेकर बैठक की गई वहीं यह व्यवस्था विंटर लाइन कार्निवाल से पहले शुरू करने का निर्देश दिया गया ताकि उस दौरान पर्यटकों को परेशानी न हो। जिलाधिकारी ने इस संबंध में एसपी यातायात अक्षय प्रहलाद कोंडे, नगर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, कोतवाल दिगपाल सिंह कोहली आदि से सुझाव लिए। बैठक में तय किया गया कि मालरोड शाम पांच बजे से रात्रि दस बजे तक जीरो जोन रहेगा। वहीं मालरोड पर एकमार्गीय यातायात व्यवस्था की जायेगी व लाइब्रेरी से आने वाले वाहन कैमल्स बैक रोड से होकर कुलड़ी की ओर आएंगे। मालरोड पर कोई भी वाहन खड़ा पाया गया तो उसे क्रेन से उठा लिया जाएगा। वहीं शहर के अन्य मार्गों विशेष कर लंढौर व लाइब्रेरी क्षेत्र में भी एक मार्गीय यातायात व्यवस्था लागू की जाएगी। बैठक की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी सोनिका ने कहा कि मसूरी की यातायात व्यवस्था को ठीक करने के लिए बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इस मौके पर होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, व्यापार संघ के महामंत्री जगजीत कुकरेजा, नागेद्र उनियाल, एमडीडीए के अधिशासी अधिकारी अतुल गुप्ता, एनएच के अवर अभियंता खुशवंत शर्मा, वेद प्रकाश बंदानी, सहित जनप्रतिनिधि व विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।