भारत जोड़ो यात्रा निकालकर लोगों को जोड़ने का काम कर रहे है राहुल: हरीश

पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने दरगाह में की चादरपोशी
पिरान कलियर। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शनिवार देर शाम कलियर पहुंचकर सज्जादानशीन शाह अली एजाज साबरी से उनके आवास पर मुलाकात की। उसके बाद दरगाह साबिर पाक में चादर फूल पेशकर देश प्रदेश में अमनो अमान की दुआए मांगी।
इस समय पूर्व मुख्य मंत्री हरीश रावत हरिद्वार में भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे है। इस दौरान उन्होंने दरगाह साबिर पाक में चादर और फूल पेश किए। शाह यावर मियां साबरी ने दरगाह साबिर पाक में चादर पेश कर दुआ कराई। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि उनकी बाबा के दरबार में गहरी आस्था है और उन्हें जब भी समय मिलता है तो वह दरबार में मत्था टेकने जरूर आते हैं। और यहां आने वालों की बाबा मुराद पुरी करते हैं। उन्होंने कहा की पहले देश में अंग्रेजों से लड़कर देश को आजादी दिलाना था। यात्रा का मकसद लोगों को जोड़ना है और जो लोगों के बीच दूरियां बढ़ गई है उसको मिटाना है। राहुल गांधी पूरे देश में लोगों को जोड़ने का काम कर रहे है। उत्तराखंड में भी यात्रा के माध्यम से लोगों को जोड़ने का काम किया जा रहा है। इस मौके पर राव नसीम खा, डॉ सईद ,राव आफाक अली,चंदन जीना, सुमित रावत, शाह यावर मिया साबरी, असद मिया, यासिर ऐजाज़ साबरी, शहजाद एडवोकेट, नोमी मियां साबरी, उबेद फरीदी आदि मौजूद रहें।