एसएसपी ने राजनैतिक दलों व संगठनों के साथ की बैठक
देहरादून। विधानसभा सत्र को सकुशल संपन्न कराए जाने को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न राजनैतिक दलों व संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में एसएसपी ने कहा कि सभी दल व संगठन अनुशासित होकर कार्य करें और विधानसभा संस्थान की गरिमा को बनाए रखें। साथ ही यह भी कहा क अति उत्साहित होकर कोई कृत्य कार्य न करें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने 29 नवंबर से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए विभिन्न राजनैतिक दलों व संगठनों के पदाधिकारियों के साथ पुलिस कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न राजनैतिक दलों व संगठनों की ओर से किए जाने वाले धरना प्रदर्शन जलूस पर चर्चा की। बैठक में राजनैतिक दलों व संगठनों के पदाधिकारियों की ओर से अपने-अपने विभिन्न विषय को लेकर अपने विचार व्यक्त किए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी दलों व सगंठनों को अवगत कराया कि विधानसभा सत्र के दौरान होने वाले धरना-प्रर्दशन व जुलूस की पूरी विडियो ग्राफी व फोटो ग्राफी की जा रही हैं एवं ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जाएगी। धरना प्रर्दशन व जुलूस के लिए पूर्व से ही राजनैतिक दलों व संगठनों को अनुमति लिया जाना आवश्यक हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी दलों व संगठनो के पदाधिकारियों से अपील की कि कानून में सभी की सीमाएं हैं जिसका पालन करना प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य हैं। सभी दल व संगठन अनुशासित होकर कार्य करें, विधानसभा संस्थान की गरिमा को बनाए रखें। अति उत्साहित होकर कोई कृत्य कार्य न करें। पुलिस की ओर से आपसी समन्वय स्थापित कर हर संभव सहयोग किया जाएगा। सभी राजनैतिकों दलों व संगठनों के पदाधिकारियों की ओर से पुलिस का हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया गया तथा पुलिस की इस पहल की प्रशंसा की। बैठक में पुलिस अधीक्षक नगर, कार्यकारी महानगर अध्यक्ष कांग्रेस, केन्द्रीय महामंत्री यूकेडी, प्रदेश उपाध्यक्ष आप, महिला मंच जिला अध्यक्ष आंदोलनकारी, राष्ट्रीय उत्तराखंड पार्टी, योग संगठन, महामंत्री दून ऑटो रिक्शा यूनियन, अध्यक्ष दून टैक्सी, सिटी बस महासंघ आदि ने प्रतिभाग किया ।