अतिक्रमण मुक्त की गई भूमि पर होगी चारदीवारी

0
235

आयुक्त गढवाल मंडल ने किया अधिकारियों को निर्देशित

देहरादून। आयुक्त गढवाल मंडल ने नगर निगम एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो भूमि अतिक्रमण मुक्त की गई हैं उन पर चारदीवारी करें, इस कार्य के लिए बजट की कमी नही आने दी जाएगी।

आयुक्त गढ़वाल मंडल सुशील कुमार की अध्यक्षता में आयुक्त गढवाल मंडल के शिविर कार्यालय में लैंडफ्रॉड समन्वय समिति की बैठक की गई। इस मौके पर उपाध्यक्ष एमडीडीए सोनिका व संबंध्रित मौजूद रहे।  बैठक में अवगत कराया गया कि सुद्वोवाला में 3 एकड़, कुआंवाला में 600 वर्ग मी, डांडा लखौंड में 3 है., मेहूवाला 10.50 वर्ग मी भूमि को कब्जा मुक्त किया गया है। गढवाल आयुक्त ने एक मृतक व्यक्ति की भूमि नकली विक्रेता की ओर से बेचे जाने के मामले पर चिंता जाहिर करते हुए अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में टीम गठित कर 15 दिन के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कहा कि संलिप्त व्यक्तियों पर कार्यवाही करना  करेंगे।  बैठक में आयुक्त गढवाल ने नगर निगम एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को सरकारी भूमि को कब्जामुक्त करने तथा मुक्त की गई भूमि पर चाहरदीवारी करने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी सोनिका, सचिव एमडीडीए मोहन सिंह बर्निया, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के मिश्रा, नगर आयुक्त ऋषिकेश राहुल गोयल, उप जिलाधिकारी सदर नरेश चन्द्र दुर्गापाल, उप जिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार, उप जिलाधिकारी कोटद्वार प्रमोद कुमार, उप जिलाधिकारी गोपाल राम बिनवाल, कर अधीक्षक नगर निगम विनय प्रताप सिंह, सहायक निदेशक सूचना बीसी नेगी,  सब रजिस्ट्रार विजेन्द्र मोहन डोभाल सहित संबंधित अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद रहे।

अवैध कब्जों की शिकायतों पर निरीक्षण करेंगे अधिकारी

उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया किया सीलिंग जरूर देख लें। साथ ही जिस भूमि के लिए सरकार से अनुमति ली गईं है जांच में यह भी देख लिया जाए कि भूमि पर अभिलेखों में दर्शाए गए प्रयोजन के अनुसार ही कार्य हो रहा है अन्यथा नही।  बैठक में नगर निगम के अधिकारियों की ओर से बताया गया कि मेहुवाला  और डांडा लखोंड में नगर निगम की भूमि कब्जा मुक्त कर दिया गया है, जिस पर चारदीवारी की जाएगी। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया वे अपने क्षेत्रांतर्गत इस प्रकार की शिकायतों पर सप्ताह में एक बार मौके पर निरीक्षण करें। कुंवावाला में भी कब्जा मुक्त की गई है।