साइकिल यात्रा से देंगे हिमालय संरक्षण का संदेश।

0
286

मसूरी 30 अक्टूबर ।(भरत) उत्तराखंड के
सोमेश पवार हिमालय संदेश अमृत यात्रा के तहत मसूरी पहुंचे जिसके सम्मान में देहरादून से मसूरी सर जॉर्ज एवरेस्ट हाउस तक साइकिल राइडर भी मसूरी पहुंचे जहां पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें पर्यटन संस्करण एवं हिमालय को बचाने को संदेश पूरे देश को देना चाहते हैं यह यात्रा 19 अक्टूबर को बद्रीनाथ से यात्रा शुरू की गई जो आगामी 6 माह में देश के सभी ज्योतिर्लिंग से होते हुए देश के चारों धामों से कन्याकुमारी तक जाएगी,यात्रा का समापन भी श्री बद्रीनाथ में किया जाएगा। साइकिल से हिमालय संदेश अमृत यात्रा के तहत पहाड़ी सोमेश पवार मसूरी पहुंचे जहां उनका एसडीएम मसूरी शैलेंद्र सिंह नेगी सहित अतिथियों ने स्वागत किया इस यात्रा के तहत देहरादून से मसूरी तक बड़ी संख्या में साइकिल सवारों ने मसूरी तक उनका साथ दिया वह यहां से वह काशी विश्वनाथ जाएंगे, सर जॉर्ज एवरेस्ट में इस मौके पर गोष्ठी का आयोजन किया गया जिस का संचालन करते हुए मेथी संस्था के पद्म श्री कल्याण सिंह रावत ने उनकी यात्रा के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी इस मौके पर पहाड़ी सैंडलस उमेश पवार ने कहा कि गत 3 साल से यह यात्रा जारी है जिसके तहत युवाओं को नशा से दूर करना, हिमालय संदेश, हिमालय संस्कृति, संस्कार हिमालय, गंगा के प्रति सत्य सनातन धर्म के प्रति संपूर्ण भारत को एक सूत्र में बांधने के लिए आयोजित की जा रही है इस मौके पर एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि रमेश पवार जो बामणी गांव बद्रीनाथ के निवासी हैं वह विगत 3 साल से साइकिल से संदेश की यात्रा कर रहे हैं इस बार वह द्वादश ज्योतिर्लिंग की यात्रा कर रहे हैं जो करीब 6 माह में पूरी होगी इस मौके पर एडमिन पीएस राणा निर्देशक अंतरिक्ष विज्ञान एमपी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल आदि ने भी गोष्ठी को संबोधित किया कार्यक्रम में एमडीडीए के सहायक अभियंता सुधीर गुप्ता नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी मोहन खत्री पूर्व डीएसपी मदन फरसवाण वीरेंद्र कैंतूरा अरुण कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।