शामली। कैराना से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन को अमानत में ख़यानत के मुकदमे में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। विगत 15 जनवरी से नाहिद हसन को पुलिस ने गैंगस्टर के मामले में जेल भेज दिया गया था अभी वह प्रदेश की चित्रकूट जेल में बंद हैं। वहीं अन्य विचाराधीन मामलों में आज कैराना जिला कोर्ट में पेशी के लाया जायेगा।
ज्ञात रहे कि विगत 15 जनवरी से गैंगस्टर के मामले में कैराना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसके अलावा झिंझाना थाने में अमानत में ख़यानत का मामला दर्ज हैं। पहले इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जमानत अर्जी विगत सात जुलाई को खारिज कर दी थी। हाईकोर्ट से राहत ना मिलने पर विधायक के अधिवक्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की थी जिसमें गत बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद धारा 406 आईपीसी यानी के अमानत में ख़यानत मामले में जमानत दे दी गई। अन्य विचाराधीन मामलों में कैराना विधायक नाहिद हसन को आज गुरूवार को कैराना जनपद न्यायालय में पेशी के लिए लाया जायेगा। जमानत मिलने की पुष्टि विधायक नाहिद हसन के कानूनी सलाहकार जावेद हसन ने की है। जमानत मिलने की खबर सुनते ही विधायक समर्थकों में हर्ष व्याप्त हो गया।
रिर्पोट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।