हेल्थ
220 से ज्यादा लोगो ने उठाया स्वास्थ्य शिविर का लाभ

देहरादून: आज गूंज संस्था की ओर से श्री राधाकृश्ण मंदिर, जाखन, देहरादून में एक फ्री हैल्थ चैकअप कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प मे लम्बे समय से परेशान लोगो ने जांच कराई।
सोमवार को आयोजित कैम्प मे अनुभवी डाक्टरों ने आम जनता के विभिन्न रोगों की जांच की और उनको चिकित्सा परामर्श दिया गया। इस हैल्थ चैकअप कैम्प का शुभारम्भ संस्था की अध्यक्षा डा0 सोनिया आनंद रावत ने किया।
कैम्प में लगभग 220 से ज्यादा लागों ने फ्री चिकित्सा का लाभ उठाया। कैम्प में मुख्य रूप से डा0 ललित चौधरी, डा0 रेखा श्रीवास्तव एवं डा0 प्रीति चौधरी ने अपनी सेवाएं दीं। इस अवसर पर गूंज संस्था की सचिव आशा आनंद, कोषाध्यक्ष नीतू जैन, बबिता सहोत्रा आदि उपस्थित रहे।
order absorica generic accutane 10mg generic isotretinoin price