उत्तराखण्ड

कई कर्तव्य निष्ठ लोगों को मिला कोरोना सम्मान

देहरादून। कोविड-19 में अपनी जान की परवाह किए बगैर जनता की हर संभव मदद करने में आगे थे जो लोग वह समाज में सम्मान पाने के हकदार हैै। इसे देखते हुए पत्रकार प्रेस परिषद के प्रदेश महासचिव शादाब अली ने कुछ लोगों को सम्मान पत्र देखकर सम्मानित किया।  ’कोरोना योद्धा पर गुरूवार को देहरादून डॉ हुमा प्रवीन मेडिसन ऑफिसर( रायपुर), डॉ साजिद उमर सीनियर मेडिकल ऑफिसर ओएनजीसी हॉस्पिटल देहरादून, डॉ शेख मोहम्मद आसिफ एमबीबीएस एमडी फिजिशियन फोटोन हॉस्पिटल चेयरमैन सीईओ देहरादून, मोहम्मद जुबेर फोटोन हॉस्पिटल ब्लड जांच मेडिकल लैब अभिषेक गोदियाल क्लर्क कंप्यूटर ऑपरेटर दून अस्पताल,डॉ इफ्तिखार मदनी क्लीनिक आजाद कॉलोनी आदि को सम्मानित किया। ’पत्रकार प्रेस परिषद यूनियन के प्रदेश महासचिव शादाब अली द्वारा करोना योद्धा सर्टिफिकेट देकर उनका मनोबल बढाया गया।’

Related Articles

Back to top button