उत्तराखण्ड

इंस्टाग्राम पर गौमाता को लेकर अमर्यादित टिप्पणी करने पर दो गिरफ्तार

काशीपुर। सोशल मीडिया पर पर गौ माता के लिए अपशब्द कहने पर संगठनों ने हिंदूवादी नेता राजीव परनामी के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने कोतवाली के गेट पर प्रदर्शन किया। हालांकि पुलिस ने दोनों विशेष समुदाय के युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
काशीपुर में मानपुर रोड निवासी शुभम पाल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी। सुभम ने बताया कि उसने अपने इंस्टाग्राम आईडी पर एक स्टोरी गाय को बचाने के लिए लगाई। इस पर दो विशेष धर्म के युवकों ने कमेंट कर गौ माता के लिए अपशब्द कहे। जब शुभम ने उक्त युवकों से ऐसा करने से मना किया तो उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद घटना से आक्रोशित हिंदूवादी युवा कोतवाली गेट पर पहुंच गए। प्रदर्शन कर उक्त युवकों को कड़ी सजा देने की मांग करने लगे। पुलिस के आश्वासन के बाद ही उन्होंने प्रदर्शन को समाप्त किया। हालांकि पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया तथा कोर्ट में पेश किया।

Related Articles

Back to top button