उत्तर प्रदेशधर्म-संस्कृति

*श्री राम जन्म पर अयोध्या में बधाइयां* – *राम लक्ष्मण को मांग कर ले गए गुरु वशिष्ठ* आज होगा भयंकर राक्षसी ताड़का वध

कैराना। श्री रामलीला महोत्सव कस्बा कैराना जनपद शामली में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है जिसमें रामलीला महोत्सव के पांचवे दिन का शुभारंभ डॉक्टर राम कुमार गुप्ता जी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया प्रथम दृश्य में दिखाया गया कि भगवान राम के जन्म पर अयोध्या में खुशियां मनाई जा रही है और महाराजा दशरथ और माताएं अपने पुत्रों को झूला झूला रही हैं।महिलाओं द्वारा बधाई गीत गायें जाते हैं खूब नाच गाना किया जाता हैं। इसी दौरान महाराजा दशरथ अपने शाही दरबार रचाने का निर्णय लेते हैं। दरबार में महाराजा दशरथ अपने मंत्री को आदेश देते हैं कि हमारी नगरी में जो कोई भी व्यक्ति जिसका कोई भी सवाल कोई आवश्यकता हो जिसकी जो इच्छा हो उसे दरबार में बुलाकर उसकी इच्छा पूरी की जाए और महाराजा दशरथ के दरबार में बहुत लोग अपनी अपनी इच्छाएं लेकर पहुंचते हैं। उसके बाद दिखाया गया कि उधर गुरु विश्वामित्र जी और अन्य संत गण अपनी तपस्या में विलीन रहते हैं इसी दौरान वहां पर मारीच और सुबाहु जैसे राक्षस पहुंच जाते हैं और उनकी तपस्या को भंग करते हैं और उन्हें बेहद तंग व परेशान करते हैं जिससे दुःखी होकर गुरु विश्वामित्र जी महाराजा दशरथ के दरबार में जाकर राम लक्ष्मण को मांगकर ले जाने का विचार अपने मन में बनाते हैं। और अपना विचार महाराजा दशरथ के दरबार में पहुंचकर प्रकट करते हैं। महाराजा दशरथ उन्हें यह कहते हैं कि राम लक्ष्मण अभी बहुत छोटे हैं आपकी सुरक्षा का दायित्व हमारा है मैं ही आपके साथ चलूंगा और राम लक्ष्मण को भेजने से इंकार कर देते हैं जिससे क्रोधित होकर गुरु विश्वामित्र जाना चाहते हैं। राजा दशरथ को गुरु वशिष्ट जी याद दिलाते हैं कि राम-लक्ष्मण कोई साधारण बालक नहीं है और वह गुरु वशिष्ठ महाराजा दशरथ सोचने का एक मौका और देते हैं जिस पर महाराजा दशरथ राम लक्ष्मण को विश्वामित्र जी के साथ भेज देते हैं। महाराजा दशरथ का अभिनय रामअवतार मित्तल, राम का अभिनय रोहित, लक्ष्मण का अभिनय तुषार वर्मा, भरत का अभिनय आयुष गर्ग, शत्रुघ्न का अभिनय भालू मित्तल, विश्वामित्र का अभिनय आशु गर्ग, मारीच और सुबाहु आशीष नामदेव व प्रमोद गोयल, वशिष्ठ का अभिनय डॉक्टर सुशील कुमार, बधाई हो में सुंदर अभिनय पंडित वीरेंद्र वशिष्ठ, अनिल, राकेश स्प्रेटा, सागर, सनी, धीरू, अमन, काका आदि के द्वारा किया गया l इस दौरान मनोज मित्तल, विजय नारायण, राजेश नामदेव, अतुल गर्ग, सुशील सिंगल, आलोक गर्ग, एडवोकेट एवं सभासद शगुन मित्तल, एडवोकेट मोहनलाल आर्य, पुनीत गोयल, शिवम गोयल, अतुल गर्ग, पंकज सिंघल, संजू वर्मा, अभिषेक गोयल, आशु, शिवम, सोनू कश्यप, सागर प्रभात, आशीष, अनिल, नीटू, अंकित, मुकेश, सोनू, विक्की, आशीष, अमित, आयुष, सचिन शर्मा, रोहित व अमित आदि मौजूद रहे l

रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।

Related Articles

Back to top button