चौंकी से फरार दोनों चोर गिरफ्तार

0
288

शामली। जनपद के झिंझाना थाने की चौंकी चौसाना से दो चोर रात में पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये थे। चौंकी इंचार्ज समयपाल अत्री के अथक प्रयास से एक चोर को बिडोली से व दूसरे चोर को ऊन तिराहे से दबोचने में सफलता प्राप्त कर ली है।