होटल व्यवसाई से रंगदारी मांगने का आरोपी गिरफ्तार

0
289

देहरादून। पुलिस ने एक होटल व्यवसायी से रंगदारी मांगने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। तपोवन स्थित होटल के स्वामी से 20 लाख रुपया ना देने पर निर्माणाधीन होटल की शिकायत एनजीटी और प्राधिकरण में करने का आरोप इस व्यक्ति पर लगा है।
थाना मुनिकीरेती के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि होटल लेमन ट्री तपोवन के मालिक होटल व्यवसायी महानंद शर्मा ने पुलिस को तहरीर दी। उसमें उन्‍होंने बताया कि ईश्वर शुक्ला नाम के व्यक्ति जो अपने को कथित मीडिया कर्मी बताता है, काफी समय से उन्हें ब्लैकमेल कर रहा है।
20 लाख रुपये ना देने पर होटल की शिकायत जिला प्राधिकरण और एनजीटी में करने के साथ-साथ मीडिया के जरिये बदनाम करने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपित ईश्वर शुक्ला निवासी तपोवन, मुनिकीरेती को मंगलवार के रोज गिरफ्तार कर लिया।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि होटल स्वामी की ओर से सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराई गई है। उसके खिलाफ पहले भी ऐसा ही एक मामला थाना मुनिकीरेती में दर्ज है।