शामली। कांधला थाना क्षेत्र के गांव सुन्ना में खेत पर पानी चलाने गए एक किसान को दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को कांधला कस्बे के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया चिकित्सकों ने घायल की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।
थाना क्षेत्र के गांव सुन्ना निवासी वाहिद पुत्र सुबेदीन बुधवार की दोपहर को अपने खेत पर पानी चलाने के लिए गया था इसी बीच मुंह लपेटे दो बाइक सवार युवक खेत पर पहुंचे आरोप है कि बाइक सवारों ने किसान वाहिद को गोली मार दी। शोर-शराबा होने पर आस पास के खेत पर काम कर रहे हैं आधा दर्जन से अधिक किसान मौके की ओर दौड़ पड़े। लोगों का आता देख दोनों बाइक सवार मौके से फरार हो गए। खेतों पर काम कर रहे किसानों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को कांधला कस्बे के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया चिकित्सकों ने घायल की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। मामले में पीड़ित के परिजनों ने अज्ञात बाइक सवार दो लोगों के खिलाफ थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मामले में सीओ कैराना अमरदीप मौर्य का कहना है कि किसान को गोली लगने की सूचना प्राप्त हुई है! मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज जिला प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।